उत्तर प्रदेश के औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के जौरा गांव में उस समय कोहराम मच गया। जब कानपुर देहात के मंगलपुर थाना अस्वी निवासी कृष्णा (14) पुत्र वीर सिंह, आर्यन (15) हर्ष (13) वर्ष पुत्रगण दिनेश बाबू की सेंगर नदी में डूब कर मौत हो गई। बताया जाता है कि घटना के समय कुल 6 बच्चे सेंगर नदी नहाने गए थे। तीन बाहर निकल आए। जबकि तीन की डूब कर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घर में गांव में कोहराम मच गया मृतक के पिता दिनेश बाबू ने बताया कि हर्ष और आर्यन की मां का बचपन में ही निधन हो गया था। चाचा सनी कुमार ने बताया कि बच्चे नदी किनारे कैसे पहुंच गए। उन्हें कुछ भी नहीं पता है।
क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी नगर?
क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसडीएम के साथ वह खुद भी मौके पर है। मृतक बच्चे कानपुर देहात के अवधेश सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। स्कूल छूटने के बाद सेंगर नदी नहाने पहुंच गए। जहां तीनों की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।