Top 5 Fastest Cars Launched This Year: 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, जल्द ही हम नए साल 2025 में प्रवेश कर जाएंगे। ऑटोमेकर कंपनियों के लिए यह साल अच्छा रहा है। दुनिया भर में तमाम कारें लॉन्च हुई हैं। इस खबर में हम उन टॉप 5 परफॉर्मेंस ओरिएंटेड कारों के बारे में जानेंगे, जो इस साल भारत में लॉन्च हुई हैं। जिनकी परफॉर्मेंस और स्पीड सबसे ज्यादा रही है। तो चलिए शुरू करते हैं।
पोर्शे टायकन टर्बो एस उन फास्ट एंड लग्जरी कारों में से एक है जिसने 2024 में सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार होने का खिताब हासिल किया है। इसे भारत में इसी साल लॉन्च किया गया है। Porsche Taycan Turbo S, 105 kWh के बैटरी पैक से लैस है, इसका मोटर 775 PS की पावर और 1,110 Nm का टॉर्क जनरेट जरने में सक्षम है।
Porsche Taycan की रेंज की बात करें तो टायकन सिंगल चार्ज पर 568-630 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। यह महज 2.4 सेकंड में 0-100 km/h की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड: 260 km/h है।
मैकलारेन 750एस सबसे फास्ट कंबशन-इंजन वाली स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स कारों में से एक है। McLaren 750S में 4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 750 PS की पावर और 800 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन की बात करें तो, 7-स्पीड ऑटोमेटिक के साथ जोड़ा गया है।
Mercedes-AMG S63 E Performance: मर्सिडीज-एएमजी एस 63 ई परफॉर्मेंस
लिस्ट की तीसरी फास्ट कार मर्सिडीज-एएमजी एस 63 ई परफॉर्मेंस है। यह हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिसका पावर ऑउटपुट जबरदस्त है। इसके पॉवरट्रेन में 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, इसे एक छोटे बैटरी पैक से जोड़ा गया है। कम्बाइंड रूप से यह 802 PS की पावर और 1,430 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं बिना इलेक्ट्रिक मोटर के इसका आउटपुट 612 PS/900 Nm है।
बीएमडब्ल्यू एम4 सीएस भी एक स्पोर्ट्स कार है। इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी शानदार है। बीएमडब्ल्यू एम4 सीएस 3-लीटर 6-सिलेंडर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 558 PS की पावर और 650 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांशमिशन के साथ जोड़ा गया है।
लिस्ट की आखिरी और पांचवीं कार Lamborghini Urus SE है। यह हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है। इसमें 4-लीटर V8 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 620 PS की पावर और 800 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसमें 25.9 kWh के बैटरी पैक के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। जिससे 60 किलोमीटर तक की EV-only रेंज मिलती है। दोनों का कम्बाइंड ऑउटपुट 800 PS/950 Nm का है।