दलित युवती की हत्या ने राजनीति को दिया मौका! कोई फुटकर रोया तो किसी ने बताया नौटंकी, मिल्कीपुर उपचुनाव में खूब भुनाया जा रहा ये मामला
Ayodhya Dalit Girl Murder: अयोध्या के दलित युवती की हत्या मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को गहरा असर डाल रही है। सपा-भाजपा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। चुनाव में ये हत्या खूब भुनाया जा रहा है। सिलसिलेवार पढ़ें क्या है पूरा मामला ?
Politics on Ayodhya Dalit Girl Murder: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर चुनावी जंग उत्तर्राद्ध पर है। इसी बीच अयोध्या के सहनवा गांव के दलित युवती की हत्या ने चुनावी हवन में मानो घी का काम कर रही है। अयोध्या के सांसद मौके से चुके बिना प्रेस कांफ्रेंस में रोते नजर आएं तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके रुदन-भाव को “नौटंकी” करार दिया है।
दलित परिवार के दुख को साझा करने के लिए सियासी हलचल तेज हो गई। फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इससे पहले, सपा के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘पवन’ ने महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के साथ परिवार से भेंट की। वहीं, मिल्कीपुर सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी भी परिवार का दर्द सुनने पहुंचे।
प्रेस कांफ्रेंस में रोएं अवधेश प्रसाद
अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद प्रेस कांफ्रेंस में भाव-विभोर हो गए। रोते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लोकसभा जाने दीजिए, मैं पीएम मोदी से बात करूंगा। अगर न्याय नहीं मिला तो मैं सदन से इस्तीफा दे दूंगा। हम बेटियों की सुरक्षा करने में विफल हो रहे हैं। अवधेश प्रसाद के समर्थक उन्हें चुप कराते नजर आएं और उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि आपको इन्साफ दिलाना है इस्तीफा नहीं देना है।
सीएम योगी ने बताया नौटंकी
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार-प्रसार में योगी आदित्यनाथ महाकुंभ की उपलब्धियां गिनाने के बाद अवधेश प्रसाद के भावुक क्षड़ को धता बताते हुए “नौटंकी” करार दे दिया है। सीएम योगी ने कहा कि सपा सांसद नौटंकी कर रहे है। दलित बेटी की हत्या में इनका ही दरिंदा शामिल होगा। ये कुत्ते की पूंछ जैसे हैं सुधरेंगे नहीं। सीएम योगी के इस भाषण ने समर्थकों में ऊर्जा का संचार दोगुना होते देखा गया और रैली तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी।
उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अवधेश प्रसाद सिंह के रुदन-भाव को ड्रामा बताया और सरकार को कानून का प्रहरी बतात हुए कहा कि ये क्या ड्रामा कर रहे है? प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं है। आरोपियों को सजा मिलेगी।
अखिलेश यादव ने की मुआवजे की मांग
समजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है कि जो दोषी हैं और जिन पुलिसकर्मियों ने इस मामले में लापरवाही बरती है, उन सबके ख़िलाफ़ कठोरतम कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को तत्काल 1 करोड़ का मुआवज़ा दिया जाए।
मयंकेश्वर शरण सिंह ने क्या कहा ?
3 दिनों से लापता एक लड़की का शव अयोध्या के एक खेत में पाए जाने की घटना पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद के रोने पर रायबरेली जिले के तिलोई विधानसभा क्षेत्र से विधायक और यूपी सरकार में मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा वह सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।
चंद्रशेखर आजाद ने की कार्रवाई की मांग
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से लोक सभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस जघन्य अपराध पर त्वरित और कठोर कार्रवाई करें, साथ ही पुलिस प्रशासन की लापरवाही की जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें।
मामला क्या है ?
अयोध्या के सहनवा गांव की रहने वाली युवती जो तीन दिनों से लापता थी उसका शव 01 फरवरी 2025 (शनिवार) को गांव से 500 मीटर की दुरी पर सुखी नहर में मिला है। परिजनों को युवती के साथ रेप की आशंका है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला जानने के लिए:
इस सब के बीच उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्य ने ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। मैं यहां परिवार के सदस्यों से मिलने आई हूं। मैंने उनके परिवार को आश्वासन दिया कि न्याय मिलेगा। जिसने भी यह घटना की है, उसे यह समझना चाहिए कि राज्य में योगी सरकार है और परिवार को न्याय मिलेगा।
Hindi News / Ayodhya / दलित युवती की हत्या ने राजनीति को दिया मौका! कोई फुटकर रोया तो किसी ने बताया नौटंकी, मिल्कीपुर उपचुनाव में खूब भुनाया जा रहा ये मामला