scriptMilkipur By-Election 2025: बीजेपी ने तय किया मिल्कीपुर का प्रत्याशी, दौड़ में पिछड़े बाबा गोरखनाथ  | Milkipur By-Election 2025: BJP has decided the candidate for Milkipur, Baba Gorakhnath lagged behind in the race. | Patrika News
अयोध्या

Milkipur By-Election 2025: बीजेपी ने तय किया मिल्कीपुर का प्रत्याशी, दौड़ में पिछड़े बाबा गोरखनाथ 

Milkipur by-Election: मिल्कीपुर उपचुनाव की घोषण के बाद प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। नामांकन के तारीख के बीच बीजेपी ने आज अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है। आइये बताते हैं कौन है मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का भाजपा प्रत्याशी ? 

अयोध्याJan 14, 2025 / 03:30 pm

Nishant Kumar

Milkipur

चन्द्रभान पासवान

Milkipur 2025 Election: मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा होने के बाद उत्तर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ था। पुरे प्रदेश की नजर मिल्कीपुर पर तिकी हुई थी। बीजेपी के लिए इस सीट को जितना बहुत अहम है। बीजेपी सभी कैलकुलेशन के बाद अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। 

कौन है मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का भाजपा प्रत्याशी ?

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने चंद्रभान पासवान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। चंद्रभान पासवान का मुकाबला समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद से होगा।

दौड़ में पिछड़े बाबा गोरखनाथ 

मिल्कीपुर विधानसभा सीट से भाजपा टिकट की दौड़ में पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, उप परिवहन आयुक्त सुरेन्द्र रावत समेत कुल पांच नाम चर्चा में थे। हालांकि, जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए चंद्रभान पासवान को पार्टी ने प्रत्याशी के रूप में चुना। मिल्कीपुर में नामांकन की अंतिम तिथि 17 जनवरी निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें

Milkipur By-Election 2025: सांसद पुत्र अजित बनेंगे विधायक या भाजपा लेगी हार का बदला, विस्तार से जानें क्या है मिल्कीपुर का पूरा मामला ? 

कौन है सपा प्रत्याशी ? 

सपा मिल्कीपुर से फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजित प्रसाद के नाम की घोषणा कर चुकी है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट एक सुरक्षित सीट है। सुरक्षित सीट होने की वजह से यहां पिछड़ी जातियां निर्णायक भूमिका निभाएंगी। अवधेश प्रसाद सिंह खुद बेटे अजित प्रसाद की जीत के लिए रणनीति बना रहे हैं।

Hindi News / Ayodhya / Milkipur By-Election 2025: बीजेपी ने तय किया मिल्कीपुर का प्रत्याशी, दौड़ में पिछड़े बाबा गोरखनाथ 

ट्रेंडिंग वीडियो