scriptमिल्कीपुर उपचुनाव: ‘6 वोट हम अकेले डाल आए’, बीजेपी समर्थक का दावा, अखिलेश यादव ने शेयर किया Video | Milkipur Bypoll 2025 BJP supporter casts fake vote Akhilesh Yadav shares video | Patrika News
अयोध्या

मिल्कीपुर उपचुनाव: ‘6 वोट हम अकेले डाल आए’, बीजेपी समर्थक का दावा, अखिलेश यादव ने शेयर किया Video

Milkipur Upchunav 2025: मिल्कीपुर सीट पर मतदान का सिलसिला जारी है। इसी बीच सपा प्रमुख ने फर्जी वोटिंग को लेकर वीडियो शेयर किया है।

अयोध्याFeb 05, 2025 / 02:32 pm

Sanjana Singh

BJP समर्थक ने डाले 6 वोट

BJP समर्थक ने डाले 6 वोट

Milkipur Bypoll 2025: अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आज मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी बीच, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में एक बीजेपी समर्थक दावा कर रहा है कि उसने भाजपा को अकेले 6 वोट डाले हैं। 
अखिलेश यादव ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फर्जी वोट डालने की बात अपने मुंह से कहने वाले ने साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त है। निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या?”
Milkipur Bypoll 2025
यह भी पढ़ें

मिल्कीपुर उपचुनाव में वोटिंग के दौरान हुआ बवाल, अखिलेश यादव का फूटा गुस्सा, जानिए क्या है मामला

भाजपा को छह वोट डालने का वीडियो वायरल

41 सेकंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति, जिसने खुद को रामबोध पांडेय के रूप में परिचय दिया, दावा करता है कि उसने अकेले छह वोट डाले हैं। वीडियो में वह कहता है, “बहुत बढ़िया स्टाफ है। हम हिंदू हैं, मुसलमान को वोट थोड़े ही देंगे।” उसने यह भी बताया कि उसने सुबह छह वोट भाजपा को दिए। वहीं, मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज ने भी इस वीडियो को शेयर किया और लिखा, “लोकतंत्र की हत्या।”

Hindi News / Ayodhya / मिल्कीपुर उपचुनाव: ‘6 वोट हम अकेले डाल आए’, बीजेपी समर्थक का दावा, अखिलेश यादव ने शेयर किया Video

ट्रेंडिंग वीडियो