क्या कह रहे एग्जिट पोल के आंकड़े?
Exit Poll के आंकड़ों के मुताबिक, अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी जीत सकती है और चंद्रभानू पासवान इस सीट के विधायक बन सकते हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी को इस सीट से हाथ धोना पड़ सकता है। हालांकि, नतीजा क्या है, यह तो 8 फरवरी को ही पता चलेगा।
आजाद समाज पार्टी ने बिगाड़ा खेल
चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी ने सपा का खेल बिगाड़ दिया है। आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को खड़ा कर सपा की राह को मुश्किल बना दिया है। ऐसे में बसपा और कांग्रेस का वोट सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद और सूरज चौधरी के बीच बंट सकता है, जिसका पूरा फायदा भाजपा को मिलेगा। सपा के साथ भाजपा के लिए भी मुकाबला चुनौतीपूर्ण
फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, अगर मुकाबला समाजवादी पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण है, तो बीजेपी के लिए भी आसान नहीं है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के नामांकन के वक्त जुलूस जैसा माहौल था, लेकिन उनके मंच पर बीजेपी के स्थानीय नेता नदारद थे। मिल्कीपुर से टिकट मांगने वाले पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, राधेश्याम समेत कई नेता मंच पर नहीं पहुंचे थे। ऐसे में फलोदी सट्टा बाजार की मानें तो इन नेताओं की नाराजगी भाजपा को नुकसान और सपा का फायदा पहुंचा सकती है।
मिल्कीपुर में कितने हैं मतदाता?
मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 3,70,829 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1,92,984 तथा महिला मतदाता 1,77,838 व तृतीय लिंग के सात मतदाता है। इनमें युवा मतदाता 4811, पीडब्लूडी मतदाता 4011 तथा 85 प्लस मतदाता 3001 है।