scriptराम मंदिर के मुख्य पुजारी को ब्रेन हेमरेज, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर | Ram Mandir Chief priest Satyendra Das suffers brain hemorrhage | Patrika News
अयोध्या

राम मंदिर के मुख्य पुजारी को ब्रेन हेमरेज, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर

Ram Mandir: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को ब्रेन हेमरेज का अटैक आ गया। फिलहाल, उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।

अयोध्याFeb 03, 2025 / 08:41 am

Sanjana Singh

Ram Mandir

राम मंदिर के मुख्य पुजारी को ब्रेन हेमरेज

Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें ब्रेन हेमरेज का अटैक आया, जिसके बाद श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें अयोध्या सिटी न्यूरो केयर हॉस्पिटल ले जाया गया। इस दौरान सहायक पुजारी प्रदीप दास उनके साथ रहे।

लखनऊ ट्रामा सेंटर किया रेफर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आचार्य सत्येंद्र दास को सांस लेने में कठिनाई महसूस होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति अचानक बिगड़ने पर पहले उन्हें श्रीराम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार न होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें तत्काल ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें

वसंत पंचमी के अमृत स्नान में शामिल नहीं होंगी ममता कुलकर्णी, संतों ने कराया भस्म स्नान

डॉक्टरों की निगरानी में आचार्य सत्येंद्र दास

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राम मंदिर के सहायक पुजारी प्रदीप दास ने आचार्य सत्येंद्र दास के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी साझा की। राम जन्मभूमि परिसर में पूजा-अर्चना करने वाले मुख्य पुजारी की तबीयत बिगड़ने से मंदिर प्रशासन और उनके भक्तों में चिंता का माहौल है। हालांकि, उनकी हालत स्थिर है, और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

Hindi News / Ayodhya / राम मंदिर के मुख्य पुजारी को ब्रेन हेमरेज, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर

ट्रेंडिंग वीडियो