सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गंगाराम बिन्द पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पशु चिकित्सक संदीप कुमार को बुलाया गया, जिन्होंने अवशेषों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा। पुलिस ने गोवंश के अवशेषों को गड्ढा खोदकर दफना दिया। फूलपुर कोतवाली में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।