scriptAzamgarh News: स्कूली बस के टक्कर से बालक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने बस में लगाई आग | Mau: 22-year-old youth murdered in Khaira village under Ghosi police station | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: स्कूली बस के टक्कर से बालक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने बस में लगाई आग

साइकिल से बाजार जा रहे बालक को स्कूली बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल बस में आग लगा दी।

आजमगढ़May 22, 2025 / 11:34 am

Abhishek Singh

साइकिल से बाजार जा रहे बालक को स्कूली बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल बस में आग लगा दी।

संबंधित खबरें

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव बाजार में बृहस्पतिवार की सुबह साइकिल से बाजार जा रहे बालक को स्कूली बस ने टक्कर मार दी। इससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्कूली बस में आग लगा दी।

जानकारी मुताबिक नंदाव निवासी राज यादव (11) पुत्र शोभई साइकिल से बाजार जा रहा था। वह जैसे ही नंदाव मोड़ के पास पहुंचा ही था तभी तेज रफ्तार स्कूली बस अनियंत्रित होकर उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में राज की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी। साथ ही मार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सरायमीर थाना समेत अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने में जुट गई। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण चिराग जैन भी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूली बस जो चला रहा था वह नाबालिग था। उसके पास न तो डीएल थे और न ही बस के सभी कागजात। यह भी आरोप लगाया कि जिस बस से हादसा हुआ है वह भी फिटनेस फेल था।

मामले में पुलिस ने क्या जानिए

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने राज के परिजनों और ग्रामीणों को समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही जली हुई बस को कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया। करीब एक घंटा बाद जाम समाप्त हो सका।
सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव से सूचना मिली थी। एक स्कूल की स्कूली बस बच्चों को लेकर जा रही थी। रास्ते में राज साइकिल से बाजार जा रहा था। तभी स्कूली बस ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। इस हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में आग लगाते हुए रास्ते को जाम कर दिया गया। परिजनों को समझाया गया इसके बाद जाम समाप्त हो सका।- चिराग जैन, एसपी ग्रामीण आजमगढ़।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: स्कूली बस के टक्कर से बालक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने बस में लगाई आग

ट्रेंडिंग वीडियो