scriptShocking: स्कूल का दरवाजा टच करते ही एक बच्चे की मौत, एक घायल | Shocking News Two children got electric shock they touched school door one child died and one injured | Patrika News
बड़वानी

Shocking: स्कूल का दरवाजा टच करते ही एक बच्चे की मौत, एक घायल

Shocking: बारिश के कारण स्कूल के दरवाजे में आया करंट, दो बच्चों ने गेट छुआ तो लगा करंट, एक की मौत, एक घायल…

बड़वानीJul 04, 2024 / 08:59 pm

Shailendra Sharma

badwani news
Shocking: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक स्कूल में करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कूल के गेट में करंट उतर आया था जिसके कारण ये दर्दनाक हादसा हुआ है। घटना निवाली विकासखंड की मुजाला ग्राम पंचायत की है।

स्कूल के दरवाजे से लगा करंट

हैरान कर देने वाली घटना निवाली विकासखंड की ग्राम पंचायत मुजाला की है। जहां एकीकृत माध्यमिक शाला के दरवाजे में करंट उतरने से कक्षा पांचवी के दो छात्रों को करंट लग गया। छात्रों को करंट लगने से स्कूल में हड़कंप मच गया और तुरंत टीचर्स दोनों बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। जिस बच्चे की मौत है उनका नाम अनिल है जो कि 12 साल का था। वहीं घायल बच्चे का नाम श्रीराम है जो कि 10 साल का है ।

यह भी पढ़ें

कलेक्टर साहब के पीछे पड़े सांप, एक ही समय में बंगले और चेंबर के बाहर निकले सांप, देखें वीडियो


चुनाव के दौरान हुई थी लाइट की व्यवस्था

बीईओ पीसी शर्मा ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि मुजाला की एकीकृत माध्यमिक शाला स्कूल में दो छात्रों को करंट लग गया था जिसमें अनिल नाम के छात्र की मौत हो गई है जबकि श्रीराम नाम का बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान लाइट की व्यवस्था की गई थी। मुजाला में वर्षा हो रही थी, शिक्षक एवं छात्र वहां मौजूद थे। छात्र के दरवाजा खोलने पर दरवाजे में करंट उतरने से दोनों छात्रों को करंट लग गया।

Hindi News / Badwani / Shocking: स्कूल का दरवाजा टच करते ही एक बच्चे की मौत, एक घायल

ट्रेंडिंग वीडियो