scriptअचानक सुनसान जगह पर खड़ी हो गई दिल्ली-शामली, शराब पीकर टल्ली था गार्ड, यात्रियों ने किया हंगामा… | Patrika News
बागपत

अचानक सुनसान जगह पर खड़ी हो गई दिल्ली-शामली, शराब पीकर टल्ली था गार्ड, यात्रियों ने किया हंगामा…

उत्तर प्रदेश के बागपत में दिल्ली-शामली पैसेंजर ट्रेन एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। इस ट्रेन में मौजूद गार्ड ने शराब पी ली थी और वह जमीन पर बेसुध पड़ा हुआ था।

बागपतJul 08, 2025 / 02:32 pm

Avaneesh Kumar Mishra

ट्रेन में बेसुध होकर पड़ा मिला गार्ड, PC- Twitter

बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत में एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते उस समय टल गई, जब दिल्ली से शामली जा रही एक पैसेंजर ट्रेन (संख्या 64021) का गार्ड ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में बेसुध पाया गया। गार्ड सुभाष चंद्र की घोर लापरवाही के चलते ट्रेन लगभग 15 किलोमीटर तक बिना किसी निगरानी के दौड़ती रही, जिससे सैकड़ों यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई।
घटना तब सामने आई जब अलावलपुर इदरीशपुर हाल्ट के पास एक सुनसान जगह पर ट्रेन अचानक रुक गई और आगे नहीं बढ़ी। ट्रेन के काफी देर तक खड़े रहने से परेशान यात्रियों ने गार्ड के केबिन में जाकर देखा तो दंग रह गए। गार्ड सुभाष चंद्र शराब की बोतल के साथ फर्श पर बेसुध पड़े थे, उनकी जुबान लड़खड़ा रही थी और वे किसी भी सवाल का जवाब देने की स्थिति में नहीं थे।
इस चौंकाने वाली घटना का यात्रियों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वीडियो में गार्ड सुभाष चंद्र पूरी तरह नशे में धुत दिख रहे हैं।
ट्रेन में 500 से अधिक यात्री सवार थे, जिनकी जान इस लापरवाही के कारण खतरे में पड़ गई थी। यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों की इस बड़ी चूक पर आक्रोश व्यक्त किया। एक यात्री ने कहा, ‘अगर ट्रेन पटरी से उतर जाती या सामने से कोई दूसरी ट्रेन आ जाती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। हम सबकी जान बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है।’
यात्रियों द्वारा रेलवे अधिकारियों को सूचित किए जाने के बाद, चालक किसी तरह ट्रेन को बड़ौत स्टेशन तक ले गया। वहां तत्काल कार्रवाई करते हुए नशे में धुत गार्ड को ड्यूटी से हटा दिया गया और उसकी जगह एक नए गार्ड को भेजा गया।

Hindi News / Bagpat / अचानक सुनसान जगह पर खड़ी हो गई दिल्ली-शामली, शराब पीकर टल्ली था गार्ड, यात्रियों ने किया हंगामा…

ट्रेंडिंग वीडियो