Bahraich News: योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी ने आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण के लिए बहराइच जिले के किसानों की हल्दी खरीदने जा रही है। इसके लिए जिले के तीन एफपीओ के बीच एमओयू साइन किया गया है। डीएम ने बताया कि किसानों के उत्पाद को विश्व स्तर पर पहचान बनाने के लिए तथा उनकी आय बढ़ाने को लेकर सरकार तरह-तरह के प्रयास कर रही है।इसके तहत बहराइच में 86 कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) गठित किये गये हैं।
योग गुरु की कंपनी से तीन एफपीओ का अनुबंध हुआ
योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी से बहराइच की तीन एफपीओ के बीच एमओयू साइन किया गया है। यह एमओयू बहराइच की 3 एफपीओ प्रत्युष बायोएनर्जी फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, वीरांगना लक्ष्मीबाई महिला किसान निर्माता कंपनी लिमिटेड और सीएससी राज किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड ने साइन किया है। डीएम ने कहा कि हरिद्वार में हुए एमओयू में योगगुरु स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी, उप कृषि निदेशक टीपी शाही, सीएससी राज किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड मिहिंपुरवा के निदेशक अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे। बहराइच के मिहिंपुरवा क्षेत्र में जिमीकंद और सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर होती
बहराइच जिले के मिहिंपुरवा क्षेत्र में प्राकृतिक संसाधनों और उपजाऊ भूमि होने के कारण यहां पर जिमीकंद और सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर होती है। इसकी खेती के लिए यहां की मिट्टी काफी उपयुक्त और उपजाऊ है। यहां का उत्पादन सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी भेजा जाता है। बाबा रामदेव की कंपनी से 45 से 50 हजार टन हल्दी खरीदने का अनुबंध हुआ है।