scriptBahraich News: 90 मदरसों की मान्यता होगी रद्द, ऐसे खुली पोल संचालकों में मचा हड़कंप | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: 90 मदरसों की मान्यता होगी रद्द, ऐसे खुली पोल संचालकों में मचा हड़कंप

Bahraich News: बहराइच जिले में 90 मदरसों की मान्यता रद्द करने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अरबी फारसी बोर्ड के रजिस्टर को पत्र भेजा है। जिससे इन मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया है।

बहराइचFeb 02, 2025 / 09:34 am

Mahendra Tiwari

Bahraich News

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बहराइच

Bahraich News: बहराइच जिले में 90 मदरसा ऐसे हैं। जहां पर पढ़ने वाले बच्चों की अपार आईडी जेनरेशन का काम अभी तक शून्य है। शासन के निर्देश के बाद भी इन मदरसों में एक भी बच्चे की अपार आईडी जेनरेशन का कार्य शुरू नहीं हो सका। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इन मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या काल्पनिक मानते हुए रब अरबी फारसी बोर्ड के रजिस्टर को मान्यता रद्द करने के लिए पत्र भेजा है।
Bahraich News: बहराइच जिले में करीब 300 से अधिक मान्यता प्राप्त मदरसों का संचालन किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर बच्चों की अपार (APAAR) आईडी बननी है। जिससे इन छात्रों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया जा सके। परिषदीय विद्यालयों में यह काम तेजी से चल रहा है।

90 मदरसों अपार आईडी जनरेट की प्रगति शून्य

शासन ने अपार आईडी जनरेट (ऑटोमेटेड परमानेंट एकडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) के निर्देश दिए हैं। जिससे बच्चों को सरकार की तरफ से मिल रही सुविधाओं का लाभ उन्हें मिले। इसके साथ ही छात्रों की वास्तविक संख्या जानने के लिए शासन ने अपार आईडी जनरेट ऑटोमेटेड परमानेंट एकडमिक अकाउंट रजिस्ट्री के निर्देश दिए हैं। सरकार के निर्देशों का पालन परिषदीय विद्यालय में हो रहा है। लेकिन 90 मदरसों ने इन निर्देशों का पालन नहीं किया। उनके यहां अपार आईडी जनरेशन के मामले शून्य है। ऐसे में माना जा रहा है कि इन मदरसों में पढ़ने वाले छात्र की संख्या काल्पनिक हो सकती है।
यह भी पढ़े: Bahraich News: गैस सिलेंडर विस्फोट से परिवार के पांच सदस्य झुलसे, महिला गंभीर मेडिकल कॉलेज रेफर

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बोले- मान्यता रद्द करने के लिए बोर्ड को लिखा गया पत्र

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का कहना है कि मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों की अपार आईडी बनाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी 90 मदरसों में अपार आईडी जेनरेशन प्रगति का कार्य शून्य है। ऐसे में माना जा रहा है कि यहां पर पंजीकृत छात्रों की संख्या काल्पनिक है। इनकी मान्यता रद्द करने के लिए अरबी फारसी बोर्ड के रजिस्टर को पत्र लिखा गया है। मान्यता रद्द होने की बात संचालकों तक पहुंचते ही हड़कंप मच गया है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: 90 मदरसों की मान्यता होगी रद्द, ऐसे खुली पोल संचालकों में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो