Bahraich News: बहराइच जिले के कोतवाली देहात के गांव गोडियनपुरवा नहकटिया के रहने वाले राजकुमार (25) शंकर बेड़नापुर बाजार सब्जी खरीददारी के लिए गये थे। इसके बाद रात को वह वापस अपने घर जा रहे थे। बाजार मोड़ के पास घूमते ही सांप ने पैर में काट लिया। इस पर राज कुमार सांप को मारकर घर ले गया। इसके बाद उसे बोरे में भरा। फिर अपने पैर को रस्सी से बांधकर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए गया। यहां पर डॉक्टर शिवम मिश्रा ने इलाज किया। डॉक्टर शिवम मिश्रा ने बताया कि युवक की हालत में सुधार है। उन्होंने बताया कि युवक सांप को लेकर इलाज के लिए आया था।
यह भी पढ़ें