Bahraich News:
बहराइच जिले की मोतीपुर थाना पुलिस गुरुवार की देर रात बहराइच लखीमपुर खीरी मार्ग पर तुलसीराम पुरवा के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखाई देने पर पुलिस ने चार लोगों को रोक कर पूछताछ की तो वह लोग पुलिस को कोई समुचित जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने चारों लोगों को हिरासत में लेकर तलाशी लिया तो उनके कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम चरस 376200 नेपाली करेंसी एक देसी बंदूक चाकू बरामद किया है। पकड़े गए चरस की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए में बताई जा रही है।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने जिन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनमें मोतीपुर थाना के गांव अजीजनपुरवा के रहने वाले आकाश बाल्मीकि पुत्र सुरेश वाल्मीकि, इसी थाना क्षेत्र के कल्लूगौढ़ी कुड़वा के रहने वाले मोहसिन पुत्र समसूल्ला, मोतीपुर कस्बा के रहने वाले कैफ पुत्र मोहर्रम अली, मुकद्दर पुत्र मोहर्रम अली को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। Gonda: पुलिस की नई पहल 10 हजार महिलाओं और छत्राओं से लिया फीडबैक, 136 को रेड कार्ड, जाने पूरा मामला
इनको मिली सफलता
उपनिरीक्षक जनार्दन गिरी, उपनिरीक्षक अजय प्रताप यादव, हेड कांस्टेबल शैलेश सिंह, श्याम सुंदर, अनिल यादव, प्रमोद कुमार, स्वामीनाथ, अमरेश कुमार राय शामिल रहे।