scriptUP Weather: यूपी में कोल्ड जेट स्ट्रीम की दस्तक, इन 15 जिलों में ठंड का दिखेगा रौद्र रूप, 10 डिग्री के नीचे पहुंचा तापमान,IMD latest update | Patrika News
बहराइच

UP Weather: यूपी में कोल्ड जेट स्ट्रीम की दस्तक, इन 15 जिलों में ठंड का दिखेगा रौद्र रूप, 10 डिग्री के नीचे पहुंचा तापमान,IMD latest update

UP Weather: यूपी में सर्दी का सितम अब शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने कोल्ड वेव का 15 जिलों में अलर्ट जारी किया है। यहां ठंड अब अपना रौद्र रूप दिखाएंगी। अगले तीन दिनों तक इसका व्यापक असर रहेगा।

बहराइचDec 11, 2024 / 09:00 am

Mahendra Tiwari

UP Weather

यूपी में सर्दी का सितम शुरू फोटो सोशल मीडिया से

UP Weather: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र का असर अब यूपी में दिखने लगा है। कोल्ड जेट स्ट्रीम की दस्तक से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। यूपी के करीब 15 से अधिक जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। अगले तीन दिनों तक कोल्ड वेव का व्यापक असर रहेगा। मंगलवार को दिन में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलती रही। जिससे धूप तो निकली। लेकिन दिन के समय में भी लोगों को गर्म कपड़े उतारने नहीं पड़े। मौसम विभाग के अनुसार अब सर्दी का दौर शुरू हो गया है। दिसंबर माह में सर्दी रिकॉर्ड बना सकती है।
UP Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। सोमवार की रात 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चलने लगी। यह कोल्ड वेव दिल्ली से होते हुए यूपी में दस्तक दे दिया है। मंगलवार को दिन में भी तेज ठंडी हवाएं चलती रही। दिसंबर माह में सर्दी के सीजन का पहला दिन था। जब दिन में धूप खिली होने के बाद भी लोग गर्म कपड़े पहने रहे। कोल्ड वेव की वजह से धूप भी अपना कोई असर नहीं दिखा पाई। बहराइच, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, कन्नौज मेरठ मुरादाबाद मुजफ्फरनगर झांसी कुशीनगर फतेहपुर सहित करीब 15 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कोल्ड वेव चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कोल्ड जेट स्ट्रीम कानपुर मंडल से प्रवेश करने के बाद पूरे यूपी में इसका असर दिखाना शुरू हो गया है। फिलहाल कोल्ड जेट स्ट्रीम अगले तीन दिनों तक बनी रहेगी। जिसकी वजह से दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

तेज हवाओं ने कम किया वायु प्रदूषण

तेज हवाओं के चलते हवा की सेहत में काफी सुधार हुआ है। कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स ग्रीन श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली के पड़ोसी जिले नोएडा और गाजियाबाद में भी प्रदूषण कम हुआ है।

अधिकतम और न्यूनतम तापमान

तापमान की बात करें तो मंगलवार को यूपी के प्रयागराज में सर्वाधिक तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस तरह बहराइच में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं उरई में 25.6 डिग्री और वाराणसी में अधिकतम 24.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो मेरठ में सबसे कम 9 डिग्री, बरेली में 6.4 डिग्री और अयोध्या में 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

आईएमडी ने इन जिलों में कोल्ड वेव और कोहरा के लिए जारी किया अलर्ट

गोडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, शामली, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर एवं आसपास इलाकों में जबरदस्त कोहरा के साथ कोल्ड वेब के लिए आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Bahraich / UP Weather: यूपी में कोल्ड जेट स्ट्रीम की दस्तक, इन 15 जिलों में ठंड का दिखेगा रौद्र रूप, 10 डिग्री के नीचे पहुंचा तापमान,IMD latest update

ट्रेंडिंग वीडियो