scriptआंगनवाड़ी के सामने ही बना लिया अस्थाई डंपिक यार्ड | Patrika News
बालाघाट

आंगनवाड़ी के सामने ही बना लिया अस्थाई डंपिक यार्ड

पंचायत के ग्रामीण और राहगीर फेंक रहे कचरा व गंदगी
सढ़ांध मारती दुर्गंध और अस्वच्छता से जीना मुहाल
नपा क्षेत्र के वार्ड नंबर 30, 31 का मामला
कई बार शिकायत के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई

बालाघाटFeb 06, 2025 / 09:21 pm

mukesh yadav

सढ़ांध मारती दुर्गंध और अस्वच्छता से जीना मुहाल

सढ़ांध मारती दुर्गंध और अस्वच्छता से जीना मुहाल

बालाघाट. स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले नगरपालिका के कर्मचारी ही अभियान को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। कई बार आवेदन निवेदन पर भी सफाई कार्य नहीं करवाया गया है। थक हार कर पार्षद और रहवासियों ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की। लेकिन यह हेल्प लाइन नंबर भी समस्या का निराकरण नहीं करवा पाया है।
मामला शहर की नपा परिषद के वार्ड नंबर 30, 31 का सामने आया है। यहां सडक़ के एक ओर वार्ड नंबर 30 व दूसरी तरफ से वार्ड 31 की सीमा प्रारंभ हो जाती है। ग्राम पंचायत कोसमी की सीमा भी यहां आकर खत्म होती है। बार्डर क्षेत्र के सेंटर पाइंट को लोगों ने डंपिग यार्ड बना लिया है। यहां रोजाना बड़ी मात्रा में कचरा और गंदगी फेंकी जा रही है। नियमित उठाव नहीं होने से यह समस्या गंभीर हो गई है। सढांध मारती बदबू और अस्वच्छता का वातावरण बने रहने से स्थानीयजनों का जीना मुहाल हो गया है। स्थानीयजन इस अस्थाई डंपिग यार्ड की सफाई करवाए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सुनवाई नहीं की जा रही है।
स्थानीयजनों ने जताया विरोध
गुरूवार को मौका स्थल पर स्थानीय रहवासी एकजुट हुए। जिन्होंने अपनी समस्या बताते हुए नपा के प्रति जमकर आक्रोश जाहिर किया। रहवासियों ने नपाध्यक्ष, स्वच्छता प्रभारी और वाहन शाखा के कर्मचारियों पर उनके वार्ड की उपेक्षा किए जाने के आरोप भी लगाए। वार्ड पार्षद के अनुसार वे कई दिनों से कचरा वाहन और जेसीबी मशीन वार्ड में पहुंचाए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
बच्चों पर पड़ रहा असर
वार्ड वासियों ने बताया कि जिस स्थान पर बड़ी मात्रा में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, ठीक उसके सामने ही आंगनवाड़ी केन्द्र कुछ दूरी पर स्वास्थ्य केन्द्र और स्कूल भी स्थित है। कोसमी के ग्रामीण उनके वार्ड की सीमा में रात के समय कचरा, गंदगी, बचा हुआ भोजन और मरे हुए कुत्ते बिल्ली तक लाकर फेंक देते हैं। कई दिनों से इस गंदगी का उठाव नहीं होने से गंदगी सढकऱ सढ़ांध मारती दुर्गंध आने लगी है। हवा चलने पर वार्ड 30, 31 का वातावरण प्रदूषित रहता है। आंगनवाड़ी और स्कूली बच्चों पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
नहीं भेज रहे कचरा वाहन
पार्षद प्रवीण मदनकर ने बताया कि रहवासियों की इस गंभीर समस्या को लेकर उन्होंने नपा के वाहन शाखा प्रभारी से कचरा वाहन और जेसीबी मशीन भेजे जाने का आग्रह किया। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसी तरह स्वच्छता प्रभारी मैडम को भी समस्या से अवगत कराया गया। इसके बावजूद महिना बीत जाने पर भी सफाई कार्य नहीं करवाया गया है। पार्षद ने आरोप लगाया है कि नपा परिषद में सिर्फ वीआईपी लोगों की ही सुनवाई होती है। उनकी और उनके वार्ड की उपेक्षा की जा रही है।
सफाई और कार्रवाई की मांग
पूरे मामले में पार्षद और स्थानीय रहवासियों ने शीघ्रता से अस्थाई डंपिग यार्ड की सफाई करवाए जाने और खुले स्थान पर गंदगी फेंकने वालों पर जुर्माना सहित अन्य सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
वर्सन
हमारे घर के सामने ही कचरा गंदगी और मरे हुए जानवरों को फेंक दिया गया है। सढंाध मारती दुर्गंध से जीना मुहाल हो गया है। कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जयवंता बाई, रहवासी
आंगनवाड़ी के सामने ही अस्थाई डंपिंग यार्ड बना दिया गया है। पास ही स्कूल ही स्थित है। यहां के बच्चे सढ़ांध मारती दुर्गंध और अस्वच्छता के बीच घंटों शिक्षण कार्य करते हैं। उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
परसराम चिचले, रहवासी
कोसमी पंचायत के ग्रामीण रात के समय यहां गंदगी और कचरा फेंक देते हैं। हमने नपा कर्मचारियों से लेकर अध्यक्ष और सीएम हेल्प लाइन तक में सफाई को लेकर शिकायत की। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
प्रवीण मदनकर, पार्षद वार्ड 30
वार्ड नंबर 30 का कचरा वाहन खराब हो गया है। हालाकि हमने अन्य वाहन की व्यवस्था बनाई है। पंचायत के सचिव और सफाई कर्मचारियों को भी नोटिस जारी किया है। शीघ्र ही वहां से सफाई करवा दी जाएगी।
प्रीति घरड़े, स्वच्छता प्रभारी नपा बालाघाट

Hindi News / Balaghat / आंगनवाड़ी के सामने ही बना लिया अस्थाई डंपिक यार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो