scriptमाता-पिता ने फोन चलाने से किया मना, बेटे ने सब्बल से कर दिया हमला, कुछ देर डायल 100 को बुलाया… | mp news Parents refused to let him use phone son attacked them crowbar then called police | Patrika News
बालाघाट

माता-पिता ने फोन चलाने से किया मना, बेटे ने सब्बल से कर दिया हमला, कुछ देर डायल 100 को बुलाया…

MP News: मध्यप्रदेश के बालाघाट में बेटे को मोबाइल चलाने के लिए मना करना माता-पिता को भारी पड़ गया है।

बालाघाटMar 04, 2025 / 07:47 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के बालाघाट से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां माता-पिता ने बेटे को मोबाइल चलाने से मना किया तो उसने सब्बल से हमला कर दिया। इसके बाद खुद ही डायल 100 को सूचना दी। दोनों को इलाज के लिए महाराष्ट्र के गोंदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह पूरा मामला वारासिवनी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है। यहां पर किशोर कटरे और प्रतिभा कटरे दोनों अलग-अलग स्कूलों में शिक्षक हैं। उनके बेटा सत्यम नीट की तैयार कर रहा है।

इस पूरे मामले एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वह मई से अगस्त तक कोटा में नीट की कोचिंग कर चुका है। वह पढ़ने ठीक-ठाक है। सत्यम के परिजन उसके भविष्य को लेकर काफी चिंतित थे। जब रात में माता-पिता ने उसे मोबाइल चलाने से मना किया तो उसने सब्बल से हमला कर दिया।


हमले में आई गंभीर चोटें


जानकारी के मुताबिक, सत्यम के माता-पिता गोंदिया के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मां की हालात गंभीर बनी हुई है। उनके सिर, कान और दिमाग में चोटें आई हैं। साथ ही सिर का ऑपरेशन किया गया है। दोनों को आईसीयू में भर्ती किया गया है। हालांकि, सत्यम पुलिस की हिरासत में हैं।

Hindi News / Balaghat / माता-पिता ने फोन चलाने से किया मना, बेटे ने सब्बल से कर दिया हमला, कुछ देर डायल 100 को बुलाया…

ट्रेंडिंग वीडियो