scriptट्रेंडेस्टिक वेंचर्स कंपनी के कार्यालय पर पुलिस का धावा | Patrika News
बालाघाट

ट्रेंडेस्टिक वेंचर्स कंपनी के कार्यालय पर पुलिस का धावा

बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम पर ठगी करने का आरोप
– रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500, ट्रेनिंग व रूम के लिए 2500 रुपए लेने का आरोप
– साक्षात्कार में पास होने पर और पैसे की कर रहे थे मांग
– पुलिस शाम तक कर रही थी पूछताछ

बालाघाटMar 27, 2025 / 08:28 pm

akhilesh thakur

बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम पर ठगी करने का आरोप - रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500, ट्रेनिंग व रूम के लिए 2500 रुपए लेने का आरोप - साक्षात्कार में पास होने पर और पैसे की कर रहे थे मांग - पुलिस शाम तक कर रही थी पूछताछ

बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम पर ठगी करने का आरोप
– रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500, ट्रेनिंग व रूम के लिए 2500 रुपए लेने का आरोप
– साक्षात्कार में पास होने पर और पैसे की कर रहे थे मांग
– पुलिस शाम तक कर रही थी पूछताछ

बालाघाट. कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को बूढ़ी स्थित रेलवे क्रासिंग के पास संचालित ट्रेंडेस्टिक वेंचर्स कंपनी के कार्यालय पर धावा बोला। पुलिस ने वहां काम कर रहे कर्मचारियों को अपने साथ थाना लेकर आई। शाम तक पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी। आरोप है कि जिले के बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम पर पैसे की ठगी कर रहे थे। एक युवती ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर पांच सौ, ट्रेनिंग एवं रूम के लिए 2500 रुपए लेने के आरोप लगाए हैं।
बूढ़ी निवासी सौरभ लोधी ने बताया कि यह कंपनी किसी दूसरे राज्य की है। यहां काम करने वाले कर्मचारी जिले के बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ठगी कर रहे हैं। बताया कि बीते कई दिनों से यहां आने वाले बेरोजगारों को मैं परेशान देख रहा था। इसकी जानकारी मैंने एएसपी विजय डाबर को दी। उनके निर्देश पर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां काम करने वालों को अपने साथ थाना लेकर चली गई।
ग्राम पिंडारा निवासी युवती ने बताया कि मुझसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर पांच सौ, ट्रेनिंग एवं रूम के लिए 2500 रुपए लिए हैं। चार दिन की ट्रेनिंग दिलवाई है। अब कह रहे हैं कि साक्षात्कार होगा। इसमें पास हुए तो काम मिलेगा। इसके लिए और पैसे लगेंगे। बताया कि ये लोग बताते है कि इनकी कंपनी छिंदवाड़ा व सिवनी में भी संचालित है। इसका मुख्यालय उदयपुर राजस्थान में है।
स संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि शिकायत मिली है। पुलिस थाने आए लोगों के बयान ले रही है।

Hindi News / Balaghat / ट्रेंडेस्टिक वेंचर्स कंपनी के कार्यालय पर पुलिस का धावा

ट्रेंडिंग वीडियो