scriptआयोलाल झूलेलाल के जयघोष से गूंजा शहर | Patrika News
बालाघाट

आयोलाल झूलेलाल के जयघोष से गूंजा शहर

पूजा अर्चना के साथ किए गए विभिन्न धार्मिक आयोजन

बालाघाटMar 30, 2025 / 08:34 pm

mukesh yadav

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान झूलेलाल का 1075 वां जन्मोत्सव

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान झूलेलाल का 1075 वां जन्मोत्सव

इस वर्ष भी सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल का 1075 वां जन्मोत्सव महोत्सव के रूप में धूमधाम से भक्तिमय माहौल में मनाया गया। झूलेलाल जयंती की पूर्व संधा पर सामाजिक महिलाओं व युवाओं ने शहर में एक स्कूटी व कार रैली निकालकर भगवान झूलेलाल की जयंती के संदेश दिया। रविवार की सुबह समाजिक बंधुओं ने शहर में बाइक रैली निकाली। शाम के समय शोभा यात्रा निकालकर भगवाल झूलेलाल का जन्मोत्सव मनाया गया।

शोभायात्रा सहित किए गए विभिन्न आयोजन

रविवार को सुबह 08 बजे सिंधु भवन से युवाओं ने बाइक रैली निकाली। यह रैली सिंधु भवन से प्रारंभ होकर हनुमान चौक से होते हुए सरेखा चौक से पुन: हनुमान चौक, मेन रोड होते हुए काली पुतली वहां से आंबेडकर चौक होते हुए पुन: सिंधु भवन पहुंची। सुबह 11 बजे सिंधी मोहल्ला और सुबह 11.30 बजे सिंधु भवन में स्थित मंदिर में भगवान झूलेलाल का दूध से अभिषेक एवं हवन पूजन किया गया। दोपहर में लंगर का आयोजन किया गया। देर शाम तक भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना का दौर जारी रहा। देर शाम 07 बजे सिंधु भवन से भगवान झूलेलाल सांई की शोभायात्रा निकाली गई। विभिन्न धार्मिक प्रसंगों पर आधारित सजीव झांकियों के अलावा डीजे और बैंड बाजे शामिल हुए। झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। यह शोभायात्रा शहर के मुख्य चौक चौराहों से होती हुई मोती तालाब पहुंची। विशेष पूजन अर्चन और भजन कीर्तन उपरांत बहराणा साहेब का विसर्जन किया गया। रात को मोती गार्डन में कलाकारों ने संगीतमय भजनों की प्रस्तुति देकर देर रात कार्यक्रमों का समापन किया गया। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत सत्कार भी किया गया। पूरे आयोजन में झांकियां मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही।
रविवार को सुबह 08 बजे सिंधु भवन से युवाओं ने बाइक रैली निकाली। यह रैली सिंधु भवन से प्रारंभ होकर हनुमान चौक से होते हुए सरेखा चौक से पुन: हनुमान चौक, मेन रोड होते हुए काली पुतली वहां से आंबेडकर चौक होते हुए पुन: सिंधु भवन पहुंची। सुबह 11 बजे सिंधी मोहल्ला और सुबह 11.30 बजे सिंधु भवन में स्थित मंदिर में भगवान झूलेलाल का दूध से अभिषेक एवं हवन पूजन किया गया। दोपहर में लंगर का आयोजन किया गया। देर शाम तक भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना का दौर जारी रहा। देर शाम 07 बजे सिंधु भवन से भगवान झूलेलाल सांई की शोभायात्रा निकाली गई। विभिन्न धार्मिक प्रसंगों पर आधारित सजीव झांकियों के अलावा डीजे और बैंड बाजे शामिल हुए। झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। यह शोभायात्रा शहर के मुख्य चौक चौराहों से होती हुई मोती तालाब पहुंची। विशेष पूजन अर्चन और भजन कीर्तन उपरांत बहराणा साहेब का विसर्जन किया गया। रात को मोती गार्डन में कलाकारों ने संगीतमय भजनों की प्रस्तुति देकर देर रात कार्यक्रमों का समापन किया गया। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत सत्कार भी किया गया। पूरे आयोजन में झांकियां मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही।

Hindi News / Balaghat / आयोलाल झूलेलाल के जयघोष से गूंजा शहर

ट्रेंडिंग वीडियो