scriptBallia News: बारात में हुए बवाल में सहबाले की मौत, आक्रोशित परिजनों ने सड़क किया जाम | Ballia News: Sahabale died in the ruckus in the wedding procession, angry relatives blocked the road | Patrika News
बलिया

Ballia News: बारात में हुए बवाल में सहबाले की मौत, आक्रोशित परिजनों ने सड़क किया जाम

सिकंदरपुर थानाक्षेत्र में आई हुई बारात में जम कर हुए बवाल में जहां सहबाले की मौत हो गई,वहीं कई लोग घायल हो गए। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने शनिवार की सुबह बस स्टेशन चौराहा जाम कर दिया।गुस्साए वर और वधू पक्ष के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

बलियाMar 08, 2025 / 02:09 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया जिले के सिकंदरपुर थानाक्षेत्र में आई हुई बारात में जम कर हुए बवाल में जहां सहबाले की मौत हो गई,वहीं कई लोग घायल हो गए। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने शनिवार की सुबह बस स्टेशन चौराहा जाम कर दिया।गुस्साए वर और वधू पक्ष के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत किया और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चकखान गांव निवासी श्रीभगवान राजभर की पुत्री काजल की शादी पकड़ी थाना क्षेत्र के मुजही गांव निवासी सुलाभ राजभर के पुत्र रोहित के साथ तय थी। तय समय के अनुसार, बरात मुजही से निकल कर चकखान पहुंची। लड़की पक्ष के लोग द्वारपूजा के बाद बारातियों की आवभगत में थे।

लड़की के पिता श्रीभगवान के अनुसार, रात करीब 12 बजे गांव के ही अराजकतत्वों ने बरात में आए लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी जब घरातियों को हुई तो बीच-बचाव करने के लिए पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने किसी को भी नहीं छोड़ा।
घर की महिलाओं, दूल्हे सहित दर्जनों लोगों को भी बुरी तरह पीटा। बाराती जान बचाकर इधर-उधर भाग गए। इसी दौरान रसड़ा थाना क्षेत्र के अथिलापुर गांव निवासी कृष्णा राजभर (17) पुत्र जितेंद्र रिश्ते में दूल्हे के बुआ का लड़का था। वह सहबलिया बनकर आया था, गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन-फानन में परिजनों व पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात ही में शव को मर्चरी हाउस भेज दिया। वही अरुण राजभर (14) पुत्र परशुराम निवासी खेमपुर थाना नगरा, मोहित 19 वर्ष, मनीष 20 वर्ष, सागर 19 वर्ष सहित दर्जनों लोग घायल है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: बारात में हुए बवाल में सहबाले की मौत, आक्रोशित परिजनों ने सड़क किया जाम

ट्रेंडिंग वीडियो