scriptBallia News: प्लॉट का झांसा देकर सैनिकों से करोड़ों की ठगी, एचके इन्फ्राविजन कंपनी का ज्वाइंट डायरेक्टर बलिया से गिरफ्तार | Patrika News
बलिया

Ballia News: प्लॉट का झांसा देकर सैनिकों से करोड़ों की ठगी, एचके इन्फ्राविजन कंपनी का ज्वाइंट डायरेक्टर बलिया से गिरफ्तार

आरोपी पर आरोप है कि उसने कंपनी के माध्यम से ‘कान्हा उपवन वैली’ नामक प्रोजेक्ट के तहत भूखंड बेचे, लेकिन वर्षों बाद भी खरीदारों को कब्जा नहीं दिया गया।

बलियाJul 11, 2025 / 04:39 pm

Abhishek Singh

Ballia news

Ballia news, pic- सोशल मीडिया

UP news: सैनिकों और आम लोगों को प्लॉट देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाली एचके इन्फ्राविजन कंपनी के ज्वाइंट डायरेक्टर मदनराम को पुलिस ने बलिया से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने कंपनी के माध्यम से ‘कान्हा उपवन वैली’ नामक प्रोजेक्ट के तहत भूखंड बेचे, लेकिन वर्षों बाद भी खरीदारों को कब्जा नहीं दिया गया।
इस प्रकरण में मोहनलालगंज कोतवाली में कंपनी के निदेशकों के खिलाफ 19 पीड़ितों ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस ने कंपनी के 19 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया, जिनमें लगभग 15 लाख रुपये जमा पाए गए।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मदनराम ने पूछताछ में बताया कि कंपनी के निदेशक प्रमोद और विनोद उपाध्याय उसके गांव के निवासी हैं। दोनों ने उसे ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर कंपनी में शामिल किया।
इससे पहले पुलिस ने करीब 25 दिन पूर्व प्रमोद उपाध्याय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब पुलिस फरार निदेशक विनोद उपाध्याय की तलाश कर रही है।

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने धोखाधड़ी से अर्जित संपत्ति के रूप में कंपनी की इनोवा, टाटा सफारी, स्विफ्ट डिजायर और बोलेरो गाड़ियों को जब्त कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि यह मामला संगठित तरीके से की गई आर्थिक धोखाधड़ी का है, और अन्य पीड़ितों की भी पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ballia / Ballia News: प्लॉट का झांसा देकर सैनिकों से करोड़ों की ठगी, एचके इन्फ्राविजन कंपनी का ज्वाइंट डायरेक्टर बलिया से गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो