scriptकार के बाहर देख रहा था बच्चा तभी अचानक से…., जानें क्या है पूरा मामला  | child dies after his neck get stuck in car window glass in ballia | Patrika News
बलिया

कार के बाहर देख रहा था बच्चा तभी अचानक से…., जानें क्या है पूरा मामला 

यूपी के बलिया जिले के चन्दाडीह गांव में एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें एक डेढ़ साल के बच्चे की गाड़ी के दरवाजे के शीशे में गर्दन दबने से मौत हो गई।

बलियाMar 12, 2025 / 12:11 am

Krishna Rai

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें डेढ़ साल के बच्चे की जान चली गई। ये घटना सोमवार की शाम पूरा परिवार नई कार की पूजा के लिए मंदिर जा रहा था। सब कुछ होने के बाद परिवार अपने घर लौट रहा था। वापसी के दौरान बच्चा गाड़ी के बाहर देख रहा था तभी अचानक से गाड़ी का शीशा बंद हो गया और उसकी गर्दन उसमें फंस गई। परिजनों ने उसे तुरंत मऊ के अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नई कार की पूजा करने के लिए मंदिर गए थे लोग

बलिया के चकिया गांव निवासी रोशन ठाकुर अपने परिवार के साथ नई कार की पूजा के लिए चन्दाडीह स्थित मंदिर गए थे। पूजा के बाद जब वे वापस लौट रहे थे, तो उनका डेढ़ साल का भतीजा रेयांश कार की आधी खुली खिड़की से बंदर देख रहा था। अचानक, जब गाड़ी स्टार्ट की गई तो खिड़की का शीशा बंद हो गया और रेयांश की गर्दन उसमें फंस गई। बच्चे के चाचा, रवि ठाकुर ने बताया कि गाड़ी का आधा शीशा खुला हुआ था और रेयांश गाड़ी के शीशे पर गर्दन रखकर बन्दर देख रहा था। इस हादसे में बच्चा बुरी तरह से घयल हो गया और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

होली पर रुट डायवर्जन, शहर में दो दिन भारी वाहनों की नो एंट्री, जाने कहां से निकलेंगे आप

घर लौटते वक्त हुआ हादसा

हादसे के बाद रेयांश बेहोश हो गया, जिससे परिवार में घबराहट फैल गई। तुरंत उसे मऊ के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना ने परिवार पर गहरे दुःख का पहाड़ तोड़ा है। उभांव थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अब तक इस मामले में परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि परिजनों ने पुलिस को इस हादसे के बारे में कोई सूचना नहीं दी है।

Hindi News / Ballia / कार के बाहर देख रहा था बच्चा तभी अचानक से…., जानें क्या है पूरा मामला 

ट्रेंडिंग वीडियो