नई कार की पूजा करने के लिए मंदिर गए थे लोग
बलिया के चकिया गांव निवासी रोशन ठाकुर अपने परिवार के साथ नई कार की पूजा के लिए चन्दाडीह स्थित मंदिर गए थे। पूजा के बाद जब वे वापस लौट रहे थे, तो उनका डेढ़ साल का भतीजा रेयांश कार की आधी खुली खिड़की से बंदर देख रहा था। अचानक, जब गाड़ी स्टार्ट की गई तो खिड़की का शीशा बंद हो गया और रेयांश की गर्दन उसमें फंस गई। बच्चे के चाचा, रवि ठाकुर ने बताया कि गाड़ी का आधा शीशा खुला हुआ था और रेयांश गाड़ी के शीशे पर गर्दन रखकर बन्दर देख रहा था। इस हादसे में बच्चा बुरी तरह से घयल हो गया और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें