पुलिस के मुताबिक, अर्जुंदा थाना इलाके में
तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक तेलीटोला गांव की ओर से फाग प्रतियोगिता देखकर मोटरसाइकिल (सीजी 07 एजे 8736) से अपने गांव मनकी लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही वे ट्रक के पास पहुंचे, बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
इनकी हुई मौत
मृतकों की पहचान अनिल कुमार साहू (18 वर्ष), पिता खिलेश कुमार साहू, पीयूष साहू (17 वर्ष), पिता दिलीप साहू और विकास ठाकुर (22 वर्ष), पिता सुखित राम ठाकुर है, तीनों युवक ग्राम मनकी के रहने वाले थे. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। CG Accident: गांव में पसरा मातम
इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक युवकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने बताया कि सबको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। सभी पहलुओं पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। मृतकों में एक नाबालिग भी है। पता चला कि तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं। होली के माहौल में घूमने फिरने निकले थे और वापस अपने गांव को लौट रहे थे।