scriptआधी रात महिला के कमरे में… चीखने की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने बदमाश को इस हालत में पकड़ा | Crime News: Young man arrested for entering woman's house and molesting her | Patrika News
बालोद

आधी रात महिला के कमरे में… चीखने की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने बदमाश को इस हालत में पकड़ा

Crime News: आधी रात महिला के घर घुसने और खुद को पैरा कुट्टी में छुपाने वाले युवक तामेश्वर नेताम पिता कृपाल नेताम उर्फ भुरू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है..

बालोदMay 13, 2025 / 05:20 pm

चंदू निर्मलकर

CG Crime news
Crime news: बालोद के ग्राम जगन्नाथपुर में आधी रात महिला के घर घुसने और खुद को पैरा कुट्टी में छुपाने वाले युवक तामेश्वर नेताम पिता कृपाल नेताम उर्फ भुरू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया था। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(5) और 74 के तहत कार्रवाई की गई है।

Crime news: खुद को छुड़ाकर भागी और..

शनिवार-रविवार की रात डेढ़ बजे की घटना है। महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि वह रात में बाथरूम जाने उठी। इस दौरान देखा कि दरवाजा खुला हुआ, जिसे बंद कर सोने चली गई। उसे नींद लग गई। कुछ देर बाद रूम में किसी के घुसने का अहसास हुआ। फिर कुछ देर बाद आरोपी महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगा। उसने खुद को छुड़ाकर भागी और बाहर से दरवाजे को लगा दिया। आरोपी कोठा के पटाव में चढ़कर छिप गया। इधर महिला ने आसपास के ग्रामीणों को खबर दी।
CG Crime news
यह भी पढ़ें

Crime News: कुल्फी ठेले वाले को पुलिस ने सरेराह डंडे से पीटा, मामले में SSP ने दिए जांच के निर्देश

भूसे के ढेर से बेहोश स्थिति में बाहर निकाला था

आरोपी तामेश्वर पकडे़ जाने की डर से पैरा कुट्टी (भूसा) में छिपा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। आरोपी के पिता कृपाल नेताम को बुलाकर अन्य ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया, तब वह बेहोशी की हालत में था। उसे संजीवनी 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पीड़ित महिला और ग्रामीणों से लिखित शिकायत ली। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Balod / आधी रात महिला के कमरे में… चीखने की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने बदमाश को इस हालत में पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो