scriptसाइबर ठगी : बैंक खाता किराए पर देने वाले 4 लोगों समेत 9 गिरफ्तार | केंद्र की सूचना पर कार्रवाई: बैंक ऑफ महाराष्ट्र बालोद में संचालित था खाता, 3 .19 लाख रुपए प्राप्त किया था | Patrika News
बालोद

साइबर ठगी : बैंक खाता किराए पर देने वाले 4 लोगों समेत 9 गिरफ्तार

बालोद पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें चंद रुपए के लिए 4 लोगों ने अपना बैंक खाता, सिम कार्ड, एटीएम को पांच लोगों को किराए पर दिया था।

बालोदFeb 04, 2025 / 11:42 pm

Chandra Kishor Deshmukh

बालोद पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें चंद रुपए के लिए 4 लोगों ने अपना बैंक खाता, सिम कार्ड, एटीएम को पांच लोगों को किराए पर दिया था।
Cyber ​​fraud बालोद पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें चंद रुपए के लिए 4 लोगों ने अपना बैंक खाता, सिम कार्ड, एटीएम को पांच लोगों को किराए पर दिया था।

केंद्र की सूचना पर पुलिस ने की जांच

केंद्र से खातों की निगरानी कर रही टीम ने इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी, तब जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ। जिला मुख्यालय में संचालित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 10 खातों में अवैध रूप से राशि जमा हो रही थी और राशि निकाली जा रही थी। इन खातों से कुल 3 लाख 19 हजार 145 रुपए आरोपियों ने अर्जित किया।
यह भी पढ़ें

Cyber Awareness : बैंक कभी डिटेल नहीं मांगता, अगर कोई मांगे तो भूलकर भी न दें

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी

एएसपी अशोक कुमार जोशी ने बताया केंद्र की साइबर क्राइम ठगी निगरानी टीम से जानकारी के बाद यह कार्रवाई की गई है। पकड़े गए आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है। वहीं उम्मीद यह है कि इस मामले में कोई बड़ा गिरोह है, जिसका खुलासा जल्द हो सकता है।

बालोद व गरियाबंद के हैं आरोपी

मामले में सभी 9 आरोपियों के खिलाफ धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61(2), ए, 111 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। पकड़े गए आरोपी बालोद व गरियाबंद के रहने वाले है।
यह भी पढ़ें

फ्रॉड कॉल के झांसे में नहीं आने खातेधारकों को दे जानकारी, ठगों के खातों में ट्रांसफर रकम को तत्काल करें होल्ड: एसपी

बैंक अधिकारी से ली जानकारी, खातेधारकों को नोटिस

बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैक के खाताधारकों को नोटिस जारी कर थाने बुलाकर पूछताछ की गई। आरोपयों ने देश के अलग-अलग हिस्सों से साइबर ठगी की राशि को अपने अकाउंट में लेना स्वीकार किया। बैंक खाता को किराये पर देने एवं किराये पर लेने वाले के ऊपर कार्यवाही की गई। अब तक 3 लाख 19 हजार 145 रुपए का ट्रांजेक्शन डिटेल की जानकारी प्राप्त की गई है। अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। अन्य म्यूल खाताधारकों के सबंध में जानकारी प्राप्त हुई है जिस पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधिकारी ठगों पर रखते हैं नजर

पुलिस अधीक्षक बालोद एसआर भगत के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर व एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में ऑनलाइन के माध्यम से लोगो से ठगी करने वालों पर नजर रखी जा रही है।

बैंक के 10 खातों में फ्रॉड की राशि जमा हुई

भारत सरकार गृह मंत्रालय से संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र बालोद शाखा के म्यूल अकांउट खाताधारकों का अवलोकन किया गया। पाया कि बैंक के आईएफएससी कोड एमएएच 002398 में कुल 10 खाताधारकों के अकाउंट में देश के अलग-अलग राज्यों में हुए साइबर फ्रॉड की कुल रकम करीब 3 लाख 19 हजार 145 रुपए प्राप्त किया। इन खातों के संबंध में अन्य राज्यों में ऑनलाइन शिकायत दर्ज हुई है।

इन लोगों ने उपलब्ध कराया अपना खाता

उमेश कुमार निषाद पिता संतराम (28) ग्राम हीरापुर थाना बालोद
अभिषेक चौरे पिता अशोक चौरे (21) ग्राम तरौद थाना बालोद
जितेंद्र कुमार पिता शांता राम गावडे (24) ग्राम हर्राठेमा थाना बालोद
खिलेंद्र रायपुरिया पिता राम सेवक रायपुरिया (25) जवाहरपारा वार्ड-11 बालोद

5 आरोपी खाता उपलब्ध कराने वाले संवर्धक/ब्रोकर

नारायण सोलवंशी उर्फ बबलू पिता भुखऊ राम (37) निवासी संजय नगर दशहरा तालाब के पास बालोद थाना
उत्कर्ष गुप्ता पिता हर्षद गुप्ता (38) निवासी वार्ड-69 इंद्रप्रस्थ कॉलोनी रायपुरा थाना डीडी नगर रायपुर
करण यादव पिता अशोक यादव (25) निवासी नवापारा राजिम जिला रायपुर
हिमांशु ईसरानी पिता गोविंद ईसरानी (26) निवासी नवापारा राजिम जिला रायपुर
अजमल रजा उर्फ बाबर पिता गुलाम मोहम्मद (27) निवासी कुलेश्वर मेडिकल के सामने रायपुर रोड राजिम जिला गरियाबंद

इस कार्रवाई में इनकी रही भूमिका

इस कार्रवाई में एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, थाना प्रभारी बालोद रविशंकर पांडेय, साइबर प्रभारी उप निरीक्षक जोगेंद्र साहू, साइबर सेल प्र.आरक्षक रूमलाल चुरेंद्र, विवेक शाही, आरक्षक भोपसिंह साहू, संदीप यादव, विपिन गुप्ता, मिथलेश यादव, पूरन प्रसाद, योगेश पटेल, गुलझारी साहू, योगेश गेडाम, थाना बालोद से सउनि रामप्रसाद गजभिये, प्रधान आरक्षक दुर्योधन यादव, आरक्षक बनवाली साहू, मोहन कोकिला, खिलेश नेताम का योगदान रहा।

Hindi News / Balod / साइबर ठगी : बैंक खाता किराए पर देने वाले 4 लोगों समेत 9 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो