यह भी पढ़ें:
CG Police Bharti 2024: पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटे युवा, देखें तस्वीरें प्रतिदिन 1500 अभ्यर्थियों को प्रवेश
शारीरिक दक्षता परीक्षा के बारे में वनमंडलाधिकारी बीएस सरोटे ने बताया कि यह भर्ती 25 से 30 नवंबर तक चलेगी। लगभग 10,700 अभ्यर्थी आएंगे। सोमवार को सुबह 5 से 6 बजे तक
अभ्यर्थियों का प्रवेश लिया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज जांच के बाद शारीरिक दक्षता के लिए ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लगभग 1500 अभ्यर्थियों को प्रवेश दिलाने की योजना बनाई है। अभ्यर्थी समय का विशेष ध्यान रखें।
हर भर्ती पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
इस भर्ती में हर इवेंट की जैसे दौड़, गोला फेक, लंबीकूद की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। इसके लिए कैमरे भी लगा दिए गए हैं। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को 200, 800 मीटर की दौड़, लंबीकूद व गोला फेंक होगा। वनरक्षक भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा को शांति पूर्ण तरीके से कराने लगभग 200 से अधिक बालोद व दुर्ग वन विभाग एवं सुरक्षा टीम भी तैनात रहेगी। अभ्यर्थियों के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं।