scriptरेत में हनुमान की आकृति उभरी, ग्रामीणों ने की नारियल चढ़ाकर पूजा-अर्चना | Patrika News
बालोद

रेत में हनुमान की आकृति उभरी, ग्रामीणों ने की नारियल चढ़ाकर पूजा-अर्चना

बालोद जिले के ग्राम कोहंगाटोला में मंगलवार की सुबह रेत में भगवान हनुमान की आकृति देखने को मिली। मनरेगा में काम करने जा रही महिलाओं ने पहले आकृति को देखा और ग्रामीणों को बताया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने आकृति को हनुमान मानकर पूजा की। ग्रामीणों ने फूल, नारियल, अगरबत्ती जलाई। हनुमान जन्मोत्सव पर ही इस तरह उनके दर्शन को लोग चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं।

बालोदApr 24, 2024 / 06:26 pm

Chandra Kishor Deshmukh

hanuman birth anniversary
1/3
ग्राम कोहंगाटोला में मंगलवार की सुबह रेत में उभरी हनुमान की आकृति
hanuman birth anniversary
2/3
ग्रामीणों ने नारियल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की
hanuman birth anniversary
3/3
ग्राम कोहंगाटोला में मंगलवार की सुबह मनरेगा में काम करने जा रही महिलाओं ने पहले आकृति को देखा और ग्रामीणों को बताया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने आकृति को हनुमान मानकर पूजा की।

Hindi News / Photo Gallery / Balod / रेत में हनुमान की आकृति उभरी, ग्रामीणों ने की नारियल चढ़ाकर पूजा-अर्चना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.