scriptCG Liquor Shops: छत्तीसगढ़ के इस जिले में नहीं खुलेगी शराब दुकान, जमकर हुआ हंगामा | Liquor shops will not open in this district of Chhattisgarh | Patrika News
बालोद

CG Liquor Shops: छत्तीसगढ़ के इस जिले में नहीं खुलेगी शराब दुकान, जमकर हुआ हंगामा

CG Liquor Shops: सरकारी शराब दुकान खोलने को लेकर अनुमति दे। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। लोग दो खेमे में बंटे नजर आए। कोई भट्टी खुलवाने के पक्ष में था तो कोई ना खुलवाने के।

बालोदApr 17, 2025 / 01:44 pm

Love Sonkar

CG Liquor Shops: छत्तीसगढ़ के इस जिले में नहीं खुलेगी शराब दुकान, जमकर हुआ हंगामा
CG Liquor Shops: बालोद जिले के ग्राम जगन्नाथपुर में मंगलवार को ग्राम पंचायत भवन में ग्राम सभा हुई। बैठक हंगामेदार रही। प्रमुख मुद्दा अवैध शराब बिक्री बंद करवाने और सरकारी शराब दुकान खुलवाने को लेकर था। पंचायत सचिव खिलेश सोनबोईर ने आवेदन पढ़कर बताया कि मांग आई है कि गांव में अवैध शराब बिक्री बढ़ रही है। उसे पंचायत प्रशासन बंद करवाए या सरकारी शराब दुकान खोलने को लेकर अनुमति दे। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। लोग दो खेमे में बंटे नजर आए। कोई भट्टी खुलवाने के पक्ष में था तो कोई ना खुलवाने के। तर्क-वितर्क, बहसबाजी और तनातनी के बीच दोपहर 12 बजे से शुरू हुई ग्राम सभा शाम 5 बजे तक चलती रही।
यह भी पढ़ें: CG News: नीली और लाल बत्ती कार में शराब की तस्करी, पुलिस को देख भागे आरोपी

अवैध शराब की बिक्री बंद करने का प्रयास

ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष और पूर्व जनपद सदस्य संतोष देशमुख ने कहा कि अवैध शराब बिक्री बंद करवाने कई प्रयास कर चुके हैं। बालोद पुलिस गिरफ्तारी करती है। 15 दिन बाद शराब कोचिए खुलेआम शराब बेचने लग जाते हैं। कितनी भी कोशिश कर लें अवैध शराब बिक्री बंद नहीं हो सकती। अवैध शराब बेच कर तो कोचिए सरकार से ज्यादा पैसे कमा रहे हैं। इससे अच्छा है कि पंचायत सरकार के नियमों के तहत शराब दुकान खुलवाने अनुमति दे।
वंचित लोगों का फॉर्म भरवा रहे

ग्राम सभा में महिलाओं का आक्रोश बढ़ता नजर आया। उन्होंने एक स्वर में कहा कि ना गांव में अवैध शराब बिकनी चाहिए और ना ही भट्टी खुलनी चाहिए। महिलाओं ने सरपंच, उप सरपंच और सचिव को घेरते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने खुलकर आरोप लगाया कि कुछ पंचायत प्रतिनिधियों के रिश्तेदार भी अवैध शराब और गांजा बिक्री में संलिप्त हैं। पुलिस से मिलीभगत का भी आरोप लगाया। एक युवक कहने लगा कि डेढ़ साल से मैं शराब नहीं बेच रहा हूं और जो बेच रहे हैं, उन पर अब तक करवाई क्यों नहीं हो रही है। एक मदिरा प्रेमी कहने लगा कि यहां तो कोचिए घर पहुंच सेवा दे रहे हैं। 80 के पव्वा को 150 और 200 तक में देते हैं। इससे अच्छा है सरकारी शराब दुकान खुल जाए।
पंचायत सचिव ने तय एजेंडा में कहा कि जो आवास योजना से वंचित हैं, उन्हें आवास प्लस के तहत सर्वे में ऑनलाइन फॉर्म भरवाया जा रहा है। महतारी वंदन योजना को लेकर कहा कि जो भी गाइडलाइन है उसके तहत पात्र महिलाओं को लाभ मिलेगा। जो छूट गए हैं वह आवेदन कर सकते हैं। पंकज देशमुख ने ब्यारा जाने के मार्ग पर अवैध कब्जा की शिकायत की। सरपंच और सचिव ने कहा कि पटवारी से स्थल निरीक्षण करवा कर समस्या का समाधान करेंगे।
शराब, समाज और भावी पीढ़ी के लिए घातक

ग्राम सभा में मौजूद अधिकतर पुरुष वर्ग शराब दुकान खुलवाने के पक्ष में नजर आ रहे थे। हालांकि कुछ जागरूक युवा चिंता जाहिर करते दिखे कि शराब अवैध रूप से हो या चाहे सरकारी दुकान खोलकर बेची जाए, समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए हानिकारक है।
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

ग्राम सभा में पंचायत सचिव ने बताया कि नया तालाब में 10 लाख के कार्य के लिए स्वीकृति मिली है। गहरीकरण और वॉल निर्माण किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि तालाब में जा रहे गंदे पानी को बंद कराया जाए। वहीं मनरेगा के तहत कार्यरत मेट को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया। रामा देशमुख ने कहा कि गांव के मतदाता को ही मेट में रखा जाए। तय किया गया कि पंचायत का नया कार्यकाल शुरू हुआ है तो पुराने सभी मेट को हटाकर उनकी नियुक्ति निरस्त कर नए सिरे से नए लोगों को मौका देते हुए मेट की नियुक्ति की जाए। महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन आदि के मुद्दों को लेकर भी हंगामा हुआ।
ग्राम पटेल और पूर्व जनपद सदस्य पति में तनातनी

ग्राम पटेल अभ्यास साहू कहने लगे कि भट्ठी नहीं खुलनी चाहिए और अवैध शराब बिक्री पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए। पूर्व जनपद सदस्य ज्योति के पति ढाल देशमुख का कहना था कि एक साल भट्ठी खुलवाकर देखा जाए। माहौल खराब होने पर पंचायत प्रस्ताव के जरिए उसे बंद करवाया जा सकता है। अभ्यास साहू, ढाल देशमुख पर आरोप लगाने लगे कि कुछ शराब बेचने वाले पकड़ाते हैं तो तुम्ही लोग थाने में छुड़ाने चले जाते हो। इस आरोप पर ढाल देशमुख और अभ्यास साहू के बीच तनातनी की स्थिति बन गई।
सरपंच बोले- भट्ठी नहीं खुलेगी, अवैध बिक्री भी रोकेंगे

जगन्नाथपुर की सरपंच देव कुंवर कोसिमा ने कहा कि हम गांव में शराब भट्ठी खोले जाने को लेकर सहमत नहीं हैं। इसकी अनुमति नहीं दे सकते। अवैध शराब और गांजा बेचने वालों पर भी पाबंदी लगाने पूरा प्रयास करेंगे। ग्रामीण भी खुलकर आगे आएं और बेचने वालों की शिकायत करें। सभी ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है।

Hindi News / Balod / CG Liquor Shops: छत्तीसगढ़ के इस जिले में नहीं खुलेगी शराब दुकान, जमकर हुआ हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो