scriptCG News: नए एसपी पटेल संभालेंगे बालोद की जिम्मेदारी, ग्रहण किया पदभार | New SP Patel will take charge of Balod | Patrika News
बालोद

CG News: नए एसपी पटेल संभालेंगे बालोद की जिम्मेदारी, ग्रहण किया पदभार

CG News:बालोद जिले के नए एसपी योगेश कुमार पटेल ने पदभार ग्रहण कर जिले की जिम्मेदारी संभाल ली है। पुलिस कार्यालय में सलामी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने स्वागत कर पदभार सौंपा।

बालोदApr 24, 2025 / 02:41 pm

Love Sonkar

CG News: नए एसपी पटेल संभालेंगे बालोद की जिम्मेदारी, ग्रहण किया पदभार
CG News: बालोद जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पुलिस कार्यालय में सलामी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने स्वागत कर पदभार सौंपा।

यह भी पढ़ें: Cash award to SP: कैबिनेट मंत्री नेताम व बजरंग मुनि ने इस बात पर खुश होकर एसपी को दिए 1 लाख रुपए का ईनाम
नए पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी व पुलिस कार्यालय बालोद के सभी शाखा प्रभारियों से परिचय मीटिंग कर जिले के कानून व्यवस्था का जायजा लिया। थाना कार्य, अपराध, पुलिसिंग, यातायात व्यवस्था, भौगौलिक, राजनीतिक एवं सामाजिक गतिविधियों की जानकारी ली गई।
साइबर संबंधी अपराध में कमी लाने, जागरुकता अभियान चलाने, कम्युनिटी पुलिसिंग, रोड एक्सीडेंट को कम करना, हेलमेट पर कार्रवाई, जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनकर त्वरित निराकरण का प्रयास करना, प्रकरण अकारण लंबित न रखना के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा, डीएसपी राजेश बागडे़, डीएसपी बोनीफॉस एक्का आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Balod / CG News: नए एसपी पटेल संभालेंगे बालोद की जिम्मेदारी, ग्रहण किया पदभार

ट्रेंडिंग वीडियो