scriptCG Election: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर, इस माह लग सकती है आचार संहिता | Preparations for three-tier panchayat elections are in the final stage | Patrika News
बालोद

CG Election: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर, इस माह लग सकती है आचार संहिता

CG Election: सरपंच व पंचों के आरक्षण की कार्यवाही होगी। 11 जनवरी तक आरक्षण की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं जानकारी मिल रही है कि आचार संहिता भी जनवरी में लग सकती है।

बालोदJan 06, 2025 / 01:16 pm

Love Sonkar

CG Election

CG Election

CG Election: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भी प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में है। आगामी 8 से 10 जनवरी तक जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्यों, ग्राम पंचायत सरपंच व पंचों के आरक्षण की कार्यवाही होगी। 11 जनवरी तक आरक्षण की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं जानकारी मिल रही है कि आचार संहिता भी जनवरी में लग सकती है।
यह भी पढ़ें: CG Election: भाजपा संगठन चुनाव हलचल तेज, नए जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा

लॉटरी सिस्टम से तय होगा आरक्षण

जिले में 437 ग्राम पंचायत हैं। सरपंच के 437 और पंच के 6311 पद हैं। इसके लिए जिले के 5 जनपद पंचायत कार्यालय बालोद, गुरुर, डौंडी, गुंडरदेही, डौंडीलोहारा में लॉटरी सिस्टम से आरक्षण तय किया जाएगा। जिले के पांच जनपदों को मिलाकर कुल 101 जनपद सदस्य हैं। 14 जिला पंचायत सदस्य एवं पांच जनपद अध्यक्ष व एक जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भी आरक्षण तय किया जाएगा।

6.37 लाख मतदाता चुनेंगे ग्राम सरकार

जिले के 437 ग्राम पंचायतों के लगभग 700 गांव में कुल 6 लाख 37 हजार 40 मतदाता हैं। इसमें 2 लाख 98 हजार 425पुरुष और 3 लाख 5 हजार 309 महिला मतदाता शामिल हैं। थर्ड जेंडर का एक मतदाता हैं, जो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। विभागीय अफसरों के अनुसार जनवरी के दूसरे सप्ताह में लॉटरी सिस्टम से आरक्षण होगा। एसडीएम, जनप्रतिनिधियों, आरओ यानी तहसीलदार, सहायक रिटर्निंग अफसर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद सीईओ की उपस्थिति में आरक्षण की प्रक्रिया होगी।

पंचायत चुनाव में मतदाताओं की स्थिति

जनपद पंचायत महिला पुरुष कुल मतदाता

बालोद 43268 41580 84848

गुरुर 59261 57185 116446

गुंडरदेही 83287 82134 165425

डौंडीलोहारा 77926 78708 156635

डौंडी 41567 38818 80386
कुल 305309 298425 603740

पांच जनपदों के 101 जनपद सदस्यों के लिए होंगे चुनाव

जिले के पांचों जनपद अंतर्गत कुल 101 जनपद सदस्य पद के लिए चुनाव होगा। सबसे ज्यादा डौंडी जनपद क्षेत्र में 25 निर्वाचन क्षेत्र हैं। गुंडरदेही में 24, गुरुर में 21, बालोद में 16 और सबसे कम डौंडी जनपद पंचायत में 15 निर्वाचन क्षेत्र हैं।

जानें कब है आरक्षण की कार्रवाई

8 से 10 जनवरी तक जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही एवं अधिसूचना का प्रकाशन होगा। जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के प्रवर्गवार आरक्षण की जानकारी प्रेषित की जाएगी। इसी दिन जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की सूचना का प्रकाशन किया जाएगा।

Hindi News / Balod / CG Election: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर, इस माह लग सकती है आचार संहिता

ट्रेंडिंग वीडियो