scriptये क्या… सिर्फ छोटे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई, धान से ओवरलोड ट्रकों पर कोई सख्ती नहीं | What is this… action only against small vehicles, no strictness on trucks | Patrika News
बालोद

ये क्या… सिर्फ छोटे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई, धान से ओवरलोड ट्रकों पर कोई सख्ती नहीं

CG News: बालोद जिले के गुंडरदेही यातायात एवं पुलिस विभाग की ओर से निजी वाहनों, मोटरसाइकिल वाहन, कार पिकअप एवं अन्य छोटे वाहनों पर यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाती है।

बालोदJan 06, 2025 / 03:16 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुंडरदेही यातायात एवं पुलिस विभाग की ओर से निजी वाहनों, मोटरसाइकिल वाहन, कार पिकअप एवं अन्य छोटे वाहनों पर यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन शासकीय धान खरीदी केंद्र से संग्रहण केंद्र एवं राइस मिलों में धान पहुंचाने वाले ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG News: रायपुर के साइंस कॉलेज में होगा सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन, लोगों में बना गजब का उत्साह…

CG News: ओवरलोड ट्रकों की जांच तक नहीं हो रही

राज्य सरकार धान की खरीदी कर रही है। वहीं संग्रहण केंद्रों और राइस मिलों में धान का परिवहन किया जा रहा है। लगातार देखने को मिल रहा है कि गाड़ियों में ओवरलोड धान के बोरे को भरकर परिवहन किया जा रहा है, जिसकी जांच की आवश्यकता है।

ये वाहन रहते हैं ओवरलोड

क्षेत्र में यातायात, पुलिस एवं राजस्व विभाग ओवरलोड वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। नगर में लगातार रेत से भरे ओरवलोड हाइवा वाहन, भूसा गाड़ी और धान का परिवहन करने वाले वाहन सड़क पर दौड़ रहे हैं। इसके बाद भी कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

Hindi News / Balod / ये क्या… सिर्फ छोटे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई, धान से ओवरलोड ट्रकों पर कोई सख्ती नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो