CG Police Transfer 2025: बड़ा फेरबदल! इस जिले के 86 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर, जारी हुआ आदेश, यहां देखें पूरी List
CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। एक साथ 86 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। तो आइए देखें किसे कहां की जिम्मेदारी मिली…
CG Police Transfer 2025: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। सोमवार को यह आदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किया गया। बता दें कि एक साथ 82 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है।
बता दें कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद पुलिस विभाग में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिन्हें अब औपचारिक रूप दिया गया है। तो आइए देखें किसे कहां की जिम्मेदारी मिली…
जारी आदेश के मुताबिक, एसएसपी विजय अग्रवाल ने निरीक्षक, एएसआई, हेड कांस्टेबल समेत 86 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में 2 अलग अलग आदेश जारी किए गए है। इसके मुताबिक 86 पुलिसकर्मियों में 4 निरीक्षक, 6 सहायक उपनिरीक्षक (ASI), 10 प्रधान आरक्षक और 66 आरक्षकों के नाम शामिल हैं। सिमगा थाना प्रभारी नरेश कुमार कांगे को अब भाटापारा भेजा गया है।
CG Police Transfer 2025: यातायात विभाग के तीन प्रभारी भी बदले
वहीं यातायात विभाग के तीन प्रभारी भी बदले गए हैं, जिनमें सिमगा, भाटापारा और बलौदा बाजार के प्रभारी शामिल हैं। सिमगा थाना प्रभारी नरेश कुमार कांगे को भाटापारा, गोपाल सिंह धुर्वें को यातायात से गिधपुरी, प्रवीण मिंज को यातायात सिमगा और उनेश देशमुख को राजदेवरी से यातायात थाना बलौदाबाजार का प्रभारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/bilaspur-news/cg-civil-judge-transfer-list-49-civil-judges-transferred-simultaneously-19472622" target="_blank" rel="noopener">CG Civil Judge Transfer List: एक साथ 49 सिविल जजों का ट्रांसफर, अलग-अलग अदालतों की दी जिम्मेदारी, देखें List
देखें List
Hindi News / Baloda Bazar / CG Police Transfer 2025: बड़ा फेरबदल! इस जिले के 86 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर, जारी हुआ आदेश, यहां देखें पूरी List