यह भी पढ़ें:
Social Media Alert: सावधान! सोशल मीडिया पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना होगा भारी नुकसान… जानकारी के मुताबिक,
बलौदाबाजार पुलिस ने यह कार्रवाई भारत सरकार के गृह मंत्रालय की साइबर टीपलाइन की ओर से भेजी गई सूचना के आधार पर की। साइबर टीपलाइन पर सूचना दी गई थी कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर बच्चों से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री अपलोड कर रहे हैं।
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। मामले में बिटकुली निवासी 19 साल के कौशल साहू और
जांजगीर जिले के पामगढ़ में रहने वाले 46 साल के सुरेंद्र वानी को पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ आईपीसी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) की धारा 67 और 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कानून के तहत बच्चों से संबंधित किसी भी तरह की पोर्नोग्राफी सामग्री का निर्माण, वितरण या इसे सार्वजनिक रूप से अपलोड करना गंभीर अपराध है। इसके लिए सख्त सजा का भी प्रावधान है।
गौरतलब है कि भारत सरकार की साइबर टीपलाइन के जरिए देशभर में ऑनलाइन अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। यह टीपलाइन नागरिकों को साइबर अपराधों की सूचना देने का प्लेटफॉर्म प्रदान करती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे अपराधों के खिलाफ सतर्क रहें।
सिटी कोतवाली में धारा 67 और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस को 7 मई की सुबह एक आईपी एड्रेस से लॉगिन होने की जानकारी मिली। यह आईपी एड्रेस उस समय के टावर लोकेशन से जुड़ा था। तब वह सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत था। इसके बाद पुलिस ने जांच की। आरोपी की पहचान की। मोबाइल के जरिए आरोपी कौशल ने सोशल मीडिया पर बच्चों के पोर्न वीडियो अपलोड किए थे।
सिटी कोतवाली में ही दूसरा मामला दर्ज किया गया। इस मामले में आरोपी सुरेंद्र ने 22 मई 2022 को सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित पोर्न वीडियो अपलोड किए। पुलिस को 22 मई 2022 को शाम 7.29 बजे आईपी एड्रेस मिला, जो सिटी कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा था। आरोपी के मोबाइल नंबर के माध्यम से यह वीडियो अपलोड किए गए थे। पुलिस ने रविवार को सुरेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की।