बोदीटोला निवासी पाको नगेसिया 14 मार्च को होली त्योहार पर गांव में ही जमकर हडिय़ा शराब का सेवन की थी। इसके बाद अगले दिन भोर में 4 बजे उसकी लाश (Blind murder case solved) सडक़ पर मिली थी। मृतका की पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण सिर व छाती में चोट तथा दम घुटने से पाया गया।
इस पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए संदेह के आधार पर गांव के ही अम्बिका नगेसिया पिता बिरेंद्र नगेसिया उम्र 22 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने महिला की हत्या (Blind murder case solved) करने का जुर्म कबूल लिया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Blind murder case solved: गाली-गलौज से था परेशान
आरोपी ने बताया कि मृतका आए दिन शराब के नशे में उसके साथ गाली-गलौज करती थी। घटना दिवस की रात भी जब गांव में उसका सामना हुआ तो वह नशे में थी तथा उसे देखते हुए गाली-गलौज करने लगी।
इसी बात को लेकर उसने जमकर मृतका की पिटाई कर दी, फिर पैर से उसके सीने में चढ़ गया। इसकी वजह से उसकी मौत (Blind murder case solved) हो गई।