scriptDrunken teacher dance video viral: शराब के नशे में धुत शिक्षक का छात्राओं के साथ डांस का वीडियो वायरल, विधायक ने जताई नाराजगी | Drunken teacher dance video viral | Patrika News
बलरामपुर

Drunken teacher dance video viral: शराब के नशे में धुत शिक्षक का छात्राओं के साथ डांस का वीडियो वायरल, विधायक ने जताई नाराजगी

Drunken teacher dance video viral: छात्रों का कहना- अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते हैं शिक्षक, बच्चों के साथ करते हैं मारपीट, विधायक तक पहुंची शिकायत

बलरामपुरJul 03, 2025 / 06:24 pm

rampravesh vishwakarma

Drunken teacher dance video viral

Drunken teacher

वाड्रफनगर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षक का बच्चियों के साथ डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Drunken teacher dance video viral) हो रहा है। बताया जा रहा है कि शिक्षक शराब के नशे में धुत है। वहीं छात्रों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं। वे नशे में बच्चों के साथ मारपीट भी करते हैं। वायरल वीडियो देख क्षेत्रीय विधायक व बीईओ ने शिक्षक पर कार्रवाई करने की बात कही है।
Drunken teacher dance video viral
वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम पशुपतिपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक लक्ष्मीनारायण सिंह का स्कूल के भीतर बच्चियों के साथ डांस करते वीडियो वायरल (Drunken teacher dance video viral) हो रहा है। यह शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला कृत्य है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक मोबाइल पर बज रहे गाने पर डांस कर रहा है। उसने शराब भी पी रखी है। इधर स्कूल के बच्चों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप (Drunken teacher dance video viral) लगाए हैं। उनका कहना है कि शिक्षक अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते हैं और उनसे मारपीट करते हैं।
ये भी पढ़ें: Teacher not join school: पदस्थापना आदेश जारी होने के 28 दिन बाद भी शिक्षिका ने ज्वाइन नहीं किया स्कूल, जबकि है एकमात्र टीचर

शिक्षक की कार्यशैली पर सवाल

इस घटना (Drunken teacher dance video viral) से शिक्षक की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे अधिकांश दिन शराब के नशे में पढ़ाने आते हैं। इस मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
Dance video viral
Drunken teacher dance with girl students

विधायक तक भी पहुंची बात

सोशल मीडिया पर शिक्षक का डांस वाला वायरल वीडियो (Drunken teacher dance video viral) देख क्षेत्रीय विधायक शकुंतला पोर्ते ने भी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि शिक्षक का कृत्य सही नहीं है। मामले की जांच कर शिक्षक पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Balrampur / Drunken teacher dance video viral: शराब के नशे में धुत शिक्षक का छात्राओं के साथ डांस का वीडियो वायरल, विधायक ने जताई नाराजगी

ट्रेंडिंग वीडियो