Naxalites murdered munshi: छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर नक्सलियों का तांडव, मुंशी को मारी 3 गोली, जेसीबी व ग्रेडर मशीन में लगाई आग
Naxalites murdered munshi: सडक़ निर्माण कार्य में कार्यरत था मुंशी, वाहन चालकों के गमछे से बांध दिए थे हाथ, 10-12 की संख्या में पहुंचे थे नक्सली, दोनों राज्यों की टीम पहुंची मौके पर
कुसमी. छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर बुधवार की रात 10-12 हथियारबंद नक्सलियों ने करीब 2 घंटे तक तांडव मचाया। झारखंड सीमा क्षेत्र स्थित ग्राम ओरसापाठ में नक्सलियों ने सडक़ निर्माण कार्य में लगे मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी। मुंशी को 3 गोलियां (Naxalites murdered munshi) मारी गईं। इसके पूर्व हत्या स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर खड़ी जेसीबी व ग्रेडर मशीन को आग के हवाले कर दिया। तांडव मचाने के बाद नक्सली झारखंड के जंगल में फरार हो गए। सूचना पर सुबह झारखंड के महुआडांड व बलरामपुर जिले की सामरी पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने लोगों से पूछताछ के बाद जांच शुरु कर दी है।
ग्राम ओरसा क्षेत्र में 10 की संख्या में पहुंचे नकाबपोश माओवादियों (Naxalites murdered munshi) ने 2 अलग-अलग जगहों पर करीब 2 घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। नक्सली पहले ओरसा पाठ से अंबाकोना तक बन रही सडक़ पर पहुंचे। यहां सडक़ निर्माण स्थल पर खड़े वाहन से डीजल निकाला। इसके बाद जेसीबी और ग्रेडर मशीन में आग लगा दी। इससे जेसीबी पूरी तरह जल गई।
Set fire in JCB and grader machine ग्रेडर को भी नुकसान हुआ। फिर नक्सली करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ओरसा गांव पहुंचे। यहां पथ निर्माण विभाग की 50 करोड़ की लागत से मेंढ़ारी से ओरसापाठ तक बन रही सडक़ में मुंशी का काम कर रहे अयूब खान को नक्सलियों ने घर से उठाया। इसके बाद कुछ दूरी पर ले जाकर पहले उसकी पिटाई की। फिर 3 गोली मारकर हत्या (Naxalites murdered munshi) कर दी।
झारखंड के ओरसा गांव के उपमुखिया वकील खान ने बताया कि नक्सली 10 की संख्या में थे। सभी हथियारों से लैस थे। उपमुखिया ने बताया कि नक्सलियों ने पहले उसे भी पकड़ा। इसके बाद ठेकेदार के बारे में पूछने लगे।
नक्सली (Naxalites murdered munshi) मोबाइल भी छीन लिए। सूचना पर गुरुवार की सुबह लातेहार एसपी कुमार गौरव भी घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं घटना स्थल सामरी पाठ थाना से करीब होने के कारण सामरी पाठ पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।
Dead body of Munshi
Naxalites murdered munshi: लेवी को लेकर वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि लेवी को लेकर इस वारदात (Naxalites murdered munshi) को अंजाम दिया गया है। घटना छत्तीसगढ़-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र में होने से दोनों राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। सामरी पाठ क्षेत्र में भी सडक़ निर्माण से लेकर बाक्साइट खदान चल रहे हैं, काफी समय से इस क्षेत्र में कोई बड़ी वारदात नहीं हुई है, लेकिन इस घटना से क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है।
ठेकेदार संजय जायसवाल ने कहा कि महुआडांड़ निवासी रमानाथ यादव पूर्व में माओवादी संगठन में सक्रिय रहा है। वह कई बार जेल जा चुका है, उसके द्वारा बार बार धमकी (Naxalites murdered munshi) दी जा रही है।
माओवादी संगठन से भी चि_ी आया था, उसे पुलिया सहित अन्य काम देने को कहा जा रहा है, लेवी की भी मांग की जा रही हैं । हमारे द्वारा एक माह पूर्व भी इसकी लिखित शिकायत महुआडांड़ थाने में की गई थी।
Hindi News / Balrampur / Naxalites murdered munshi: छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर नक्सलियों का तांडव, मुंशी को मारी 3 गोली, जेसीबी व ग्रेडर मशीन में लगाई आग