scriptSuicide in land fraud: जमीन हड़पने से परेशान राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र ने की आत्महत्या, उप पंजीयक, पटवारी समेत 7 लोगों पर जुर्म दर्ज | Suicide in land fraud: Old age man commits suicide | Patrika News
बलरामपुर

Suicide in land fraud: जमीन हड़पने से परेशान राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र ने की आत्महत्या, उप पंजीयक, पटवारी समेत 7 लोगों पर जुर्म दर्ज

Suicide in land fraud: जिस पहाड़ी कोरवा बुजुर्ग ने आत्महत्या की, उसने जमीन हड़प लेने की शिकायत कई बार की थी, इसके बाद भी नहीं की गई थी कार्रवाई, परेशान होकर उठा लिया घातक कदम

बलरामपुरApr 23, 2025 / 08:52 pm

rampravesh vishwakarma

Suicide in land fraud: जमीन हड़पने से परेशान राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र ने की आत्महत्या, उप पंजीयक, पटवारी समेत 7 लोगों पर जुर्म दर्ज

Land fraud case

राजपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पहाड़ी कोरवा परिवार की जमीन हड़प ली गई थी। बार-बार शिकायत के बाद भी अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। इससे परेशान होकर परिवार के बुजुर्ग सदस्य ने 22 अप्रैल को आत्महत्या (Suicide in land fraud) कर ली। बुधवार को परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा मामले को लेकर चक्काजाम की तैयारी की जा रही थी। सूचना पर एसडीएम मौके पर पहुंचे। मामले में पुलिस ने राजपुर के उप पंजीयक, गांव के हल्का पटवारी सहित 7 लोगों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेस्की निवासी पहाड़ी कोरवा परिवार के सदस्यों ने अपनी जमीन के खसरा को गांव के हल्का पटवारी राहुल सिंह पर भुईयां ऐप में फर्जीवाड़ा कर उसे राजपुर निवासी महेन्द्र कुमार गुप्ता और उदय शर्मा निवासी ग्राम परसागुड़ी के नाम चढ़ाकर भू बिचौलियों (Suicide in land fraud) से सांठगांठ कर भूमि को बेच देने की शिकायत राजपुर एसडीएम व बलरामपुर एसपी से की थी।
शिकायत (Suicide in land fraud) के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से दुखी परिवार के वृद्ध सदस्य भईरा ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। इस मामले को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम की तैयारी की जा रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर गांव पहुंचे राजपुर एसडीएम व एसडीओपी ने परिजनों से पूछताछ की।

Suicide in land fraud: 7 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर

परिजनों के बयान (Suicide in land fraud) के आधार पर राजपुर पुलिस ने आरोपी शिवाराम नगेशिया, विनोद अग्रवाल उर्फ मघु अग्रवाल पिता जग्गू अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल पिता जग्गु अग्रवाल, महेन्द्र गुप्ता, उदय शर्मा, पटवारी राहुल सिंह व उप पंजीयक राजपुर यशवंत कुमार के विरूद्ध बीएनएस की धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2) व 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
इधर मृतक के परिजन (Suicide in land fraud) को जनपद पंचायत सदस्य कमला राम व मुकेश गुप्ता द्वारा तात्कालिक सहायता राशि 25 हज़ार रुपए दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें

Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमला: चिरमिरी से घूमने पहुंचे थे महिला पार्षद समेत 11 लोग, गोलियों की आवाज सुनकर लॉज की तरफ भागे

महतारी वंदन योजना के नाम पर 6 एकड़ जमीन की कराई रजिस्ट्री

बताया जा रहा है कि भू बिचौलियों द्वारा पहाड़ी कोरवा परिवार की महिला सदस्य जुआरो को राजपुर लाकर महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 6 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई थी। परिजन ने आरोप लगाया कि महिला ज़ुआरो के पति भईरा राम को लगातार धमकी (Suicide in land fraud) दी जा रही थी,
दबाव और मानसिक तनाव आने के कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide in land fraud) कर ली। इस संबंध में एसडीएम राजीव जेम्स कुजुर ने बताया कि नामांतरण तत्काल निरस्त कर दिया गया है। मृतक के परिजन ने 2 करोड़ रुपए सहायता राशि की मांग की है, प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर कार्यालय को भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Resign letter: Video: अपने ही विभाग से प्रताडि़त पुलिस आरक्षक ने एसपी को दिया त्याग पत्र, लगाए ये गंभीर आरोप

सर्व आदिवासी समाज ने की 5 मांगें

सर्व आदिवासी समाज और पहाड़ी कोरवा समुदाय ने जिला प्रशासन से आरोपियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई (Suicide in land fraud) की मांग करते हुए कलेक्टर के नाम एसडीएम को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
इसमें जुबारो की भूमि की फर्जी रजिस्ट्री को निरस्त करने, मृतक के परिजन को 2 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने, आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, ग्राम भेस्की, बरियों, बघिमा, घोरघड़ी व डिगनगर में संचालित सभी क्रशरों की जांच करने एवं विनोद अग्रवाल उर्फ मघु द्वारा ग्राम भेस्की के सोमर साय, चमार साय, गोंडन, भोला बैगा, कुबेर, कमला देवी, भिखारी राम, कुंवर साय व अन्य के नाम पर कराई गई फर्जी सभी रजिस्ट्री को निरस्त करने तथा फर्जी रजिस्ट्री में शामिल सभी लोगों पर केस दर्ज करने की मांग रखी गई है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष परशुराम भगत, संभाग अध्यक्ष डॉ. अमृत सिंह मरावी, जिलाध्यक्ष विजय खुसरो व अन्य उपस्थित रहे।

Hindi News / Balrampur / Suicide in land fraud: जमीन हड़पने से परेशान राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र ने की आत्महत्या, उप पंजीयक, पटवारी समेत 7 लोगों पर जुर्म दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो