scriptUPSC IFS Result 2024: यूपीएससी IFS का रिजल्ट घोषित, रामानुजगंज के विपुल गुप्ता ने देशभर में हासिल किया 12वां रैंक | UPSC IFS Result 2024: Vipul got 12th rank in UPSC IFS exam | Patrika News
बलरामपुर

UPSC IFS Result 2024: यूपीएससी IFS का रिजल्ट घोषित, रामानुजगंज के विपुल गुप्ता ने देशभर में हासिल किया 12वां रैंक

UPSC IFS Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट किया गया जारी, यूपीएससी में हासिल किया था 368वां रैंक

बलरामपुरMay 20, 2025 / 08:11 pm

rampravesh vishwakarma

UPSC IFS Result 2024: यूपीएससी आईएफएस का रिजल्ट घोषित, रामानुजगंज के विपुल ने देशभर में हासिल किया 12वां रैंक

Vipul Gupta UPSC Topper

रामानुजगंज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के द्वारा भारतीय वन सेवा (आईएफएस) (UPSC IFS Result 2024) परीक्षा 2024 के रिजल्ट सोमवार की रात जारी कर दिए गए। इसमें रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 12 निवासी विपुल गुप्ता ने पूरे भारतवर्ष में 12वां रैंक हासिल कर नगर का नाम रोशन किया है। वे स्व. मदन प्रसाद गुप्ता की बेटी एवं कवयित्री दीपा गुप्ता तथा पवन गुप्ता के पुत्र हैं। उन्होंने यह सफलता 22 वर्ष की उम्र में पाई है। विपुल की इस उपलब्धि पर परिजन समेत नगरवासियों में हर्ष का माहौल है।
शुरू से मेधावी रहे विपुल गुप्ता (UPSC IFS Result 2024) ने कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई डीपीएस विशाखापट्टनम में की। इसके बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई 2022 आईआईटी मद्रास से पूरी की। विपुल ने घर में रहकर यूपीएससी की तैयारी की, इस बीच मात्र 6 महीने दिल्ली से फिजिक्स की तैयारी के लिए कोचिंग क्लासेस ज्वाइन किया था।
2023 में पहली बार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC IFS Result 2024) की परीक्षा उन्होंने दी थी, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। वहीं 1 साल की तैयारी के बाद जब दूसरी बार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी तो 368 वां रैंक हासिल किया। अब भारतीय वन सेवा 2024 की परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में 12वां स्थान लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
ये भी पढ़ें: Dead body on bike: Video: बाइक पर 2 बच्चों का शव ले जाने का वीडियो हुआ वायरल, BMO सस्पेंड, हटाए गए मेडिकल ऑफिसर

UPSC IFS Result 2024: पिता स्टील प्लांट में हैं कार्यरत

विपुल (UPSC IFS Result 2024) की मां दीपा गुप्ता विख्यात कवयित्री हंै। इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके है। वहीं पिता पवन गुप्ता विशाखापट्टनम स्टील प्लांट में कार्यरत हैं। विपुल के मामा डॉक्टर अशोक गुप्ता, डॉक्टर राजेश गुप्ता व अनूप गुप्ता हंै।

Hindi News / Balrampur / UPSC IFS Result 2024: यूपीएससी IFS का रिजल्ट घोषित, रामानुजगंज के विपुल गुप्ता ने देशभर में हासिल किया 12वां रैंक

ट्रेंडिंग वीडियो