scriptBalrampur: अब्बा चले आयो नही तो मैं मर जाउंगी, घर पहुंचे कल्लू ने पत्नी बेटी को जिंदा जलाया, वजह जानकर सन्न रह गई पुलिस | Patrika News
बलरामपुर

Balrampur: अब्बा चले आयो नही तो मैं मर जाउंगी, घर पहुंचे कल्लू ने पत्नी बेटी को जिंदा जलाया, वजह जानकर सन्न रह गई पुलिस

Balrampur News: बलरामपुर जिले में एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां शक होने पर पति ने बेटी और पत्नी को रात 2 बजे जिंदा जला दिया। इलाज के दौरान लखनऊ में तड़प तड़प कर पत्नी की मौत हो गई। बेटी गंभीर रूप से झुलस गई है। जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया।

बलरामपुरMay 15, 2025 / 09:44 am

Mahendra Tiwari

Balrampur News

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Balrampur News: बलरामपुर जिले में रिश्ते और संबंधों को तार तार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक पति ने 10 मई की रात 2 बजे पत्नी और बेटी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। पत्नी के बगल में सो रही बेटी भी जलकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घर से 50 मीटर की दूरी पर रात्रि में बैंक के पास ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़ते हुए पहुंच गए। वहां का नजारा देखकर पुलिसकर्मी दंग रह गए। आरोपी पति घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने 72 घंटे के भीतर आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा दिया है
Balrampur News: बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के कस्बा महदेइया के रहने वाले कल्लू पुत्र मंजूर ने 10 मई की रात 2 बजे एक पेट्रोल डालकर पत्नी को जिंदा जला दिया। उसके बगल में सो रही बेटी भी जलकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर बैंक के पास ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर दौड़ते हुए पहुंच गए। वहां का दृश्य देखकर पुलिसकर्मी दंग रह गए। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से आग बूझकर दोनों को उतरौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर हालत गंभीर होने पर मां बेटी को इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान पत्नी बुच्चा उम्र 60 वर्ष की मौत हो गई। जबकि निशा 17 वर्ष का इलाज चल रहा है। उसकी भी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तथा पुलिस के अधिकारी फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच किया। पुलिस ने फरार पति को 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें

Budaun News: शराब दुकान के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने लूट से किया इनकार

सूरत से बेटी के बुलाने पर आया मेरी पत्नी की चाल चलन ठीक नहीं थी

पत्नी को जिंदा जलाने वाले पति को पुलिस ने 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि मेरी पत्नी का चालचलन ठीक नही था। जब मैं उसे समझता था। तो वह झगड़ा करने लगती थी। इसी विवाद के चलते मैं करीब डेढ़ साल से सूरत चला गया था। मेरी मंझली लड़की निशा की तबितय ज्यादा खराब थी। उसने मुझे फोन करने कहा कि अब्बा चले आयो नही तो मैं मर जाउंगी। तब मैं मजबूरी मे घर आया था। घर आने के बाद फिर से लड़ाई झगड़ा तंग आ गया था। इसलिए मैने अपनी पत्नी बुच्चा को मारने का मन बना लिया। मैने उसको मारने के लिए पहले से ही पेट्रोल का इंतजाम कर लिया था। बुच्चा वापस आई। वह रात को छत पर जाकर सो गई। तो मै धीरे से पेट्रोल लेकर जीने के रास्ते छत पर गया। बुच्चा के ऊपर पेट्रोल डाल दिया। माचिस जलाकर बुच्चा के ऊपर फेक दिया। लेकिन बुच्चा हमारी लड़की निशा उर्फ अनीशा के पास भागकर चली गई थी। जिससे बुच्चा के साथ-साथ मेरी लड़की भी जलने लगी। इसी दौरान मेरा पैर भी झुलस गया था। और मै वहां से भाग गया था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Balrampur / Balrampur: अब्बा चले आयो नही तो मैं मर जाउंगी, घर पहुंचे कल्लू ने पत्नी बेटी को जिंदा जलाया, वजह जानकर सन्न रह गई पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो