बलरामपुर जिले के जिला पर्यटन अधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने बताया है कि पर्यटन विभाग की तरफ से जिले के अन्तर्गत बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम के प्रस्ताव पर विकास खण्ड बलरामपुर सदर में स्थित शक्तिपीठ जुआदेवी मन्दिर श्रीनगर जुआथान के पर्यटन विकास के लिये 75 लाख की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गयी है।
Gonda: अवैध खनन मामले को लेकर डीएम हुई सख्त, खनन अधिकारी पर लटकी कार्रवाई की तलवार, 24 घंटे में मांगा स्पष्टीकरण
जमीन खरीदने के लिए 26 करोड़ 40 लाख 34 हजार 369 रुपये स्वीकृति
जिला पर्यटन सूचना अधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जिले बलरामपुर में देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद का गठन किया गया। जिसके बाददेवीपाटन धाम के सन्नीकट पर्यटन विकास कार्यों के सृजन के लिए भूमि क्रय के लिए शासन द्वारा रुपया 26 करोड़ 40 लाख 34 हजार 369 धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।