scriptBalrampur: बलरामपुर जिले में 75 लाख की लागत से इन स्थलों का होगा पर्यटन विकास | Patrika News
बलरामपुर

Balrampur: बलरामपुर जिले में 75 लाख की लागत से इन स्थलों का होगा पर्यटन विकास

Balrampur News: देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद का गठन होने के बाद जिले में पर्यटन विकास होने के रास्ते खुल गए हैं। अब देवीपाटन तीर्थ क्षेत्र के आसपास पर्यटन विकास कार्यों के लिए शासन ने जमीन क्रय करने के लिए मंजूरी दे दी है।

बलरामपुरApr 16, 2025 / 11:55 am

Mahendra Tiwari

Balrampur news

बलरामपुर डीएम पवन अग्रवाल

Balrampur News: बलरामपुर जिले में देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद का गठन होने के बाद पर्यटन विकास की संभावनाएं बढ़ गई हैं। सदर विधायक के प्रस्ताव पर विकास खण्ड बलरामपुर सदर में स्थित शक्तिपीठ जुआदेवी मन्दिर श्रीनगर विकास के लिए पर्यटन विभाग के मद में शासन ने 75 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा देवीपाटन तीर्थ धाम के आसपास पर्यटन विकास को लेकर शासन ने जमीन क्रय करने के लिए 26 करोड़ 40 लाख , 34 हजार 369 धनराशि प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।
Balrampur News: बलरामपुर सदर विधायक पलटूराम के प्रस्ताव के बाद डीएम पवन अग्रवाल के विशेष प्रयास से पर्यटन विकास कार्यों को गति मिलने लगी है।
बलरामपुर जिले के जिला पर्यटन अधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने बताया है कि पर्यटन विभाग की तरफ से जिले के अन्तर्गत बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम के प्रस्ताव पर विकास खण्ड बलरामपुर सदर में स्थित शक्तिपीठ जुआदेवी मन्दिर श्रीनगर जुआथान के पर्यटन विकास के लिये 75 लाख की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गयी है।
यह भी पढ़ें

Gonda: अवैध खनन मामले को लेकर डीएम हुई सख्त, खनन अधिकारी पर लटकी कार्रवाई की तलवार, 24 घंटे में मांगा स्पष्टीकरण

जमीन खरीदने के लिए 26 करोड़ 40 लाख 34 हजार 369 रुपये स्वीकृति

जिला पर्यटन सूचना अधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जिले बलरामपुर में देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद का गठन किया गया। जिसके बाद
देवीपाटन धाम के सन्नीकट पर्यटन विकास कार्यों के सृजन के लिए भूमि क्रय के लिए शासन द्वारा रुपया 26 करोड़ 40 लाख 34 हजार 369 धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।

Hindi News / Balrampur / Balrampur: बलरामपुर जिले में 75 लाख की लागत से इन स्थलों का होगा पर्यटन विकास

ट्रेंडिंग वीडियो