शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका पति मजदूरी के लिए बाहर रहता है, और वह घर पर बच्चों की परवरिश कर रही हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए उन्होंने हमीरपुर जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र के बुढई गांव निवासी शिक्षक सचिन कुशवाहा को घर पर ट्यूशन के लिए बुलाना शुरू किया।
महिला के अनुसार, एक दिन शिक्षक सचिन कुशवाहा ने घर के बाथरूम में उनका नहाते समय का वीडियो बना लिया। इस वीडियो का इस्तेमाल कर उसने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पहले उसने महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। जब महिला ने मना किया, तो उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए पैसे या उसकी बात मानने की शर्त रखी।
बदनामी के डर से दिए लाखों रुपये
बदनामी के डर से महिला ने आरोपी की मांग मान ली और अपने जेवर गिरवी रखकर करीब 6 लाख रुपये उसे दे दिए। हालांकि, आरोपी की लालच यहीं नहीं रुकी और वह लगातार और पैसों की मांग करता रहा। जब स्थिति असहनीय हो गई, तो महिला ने हिम्मत कर बांदा पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी शिक्षक सचिन कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाल बलराम सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।