scriptहनी ट्रैप विवाद : सहकारिता मंत्री केएन राजण्णा ने जांच कराने की मांग को लेकर गृह मंत्री को सौंपा ज्ञापन | Cooperation Minister demanded investigation into the honey trap controversy, submitted a memorandum to the Home Minister | Patrika News
बैंगलोर

हनी ट्रैप विवाद : सहकारिता मंत्री केएन राजण्णा ने जांच कराने की मांग को लेकर गृह मंत्री को सौंपा ज्ञापन

सहकारिता मंत्री केएन राजण्णा ने गृह मंत्री जी. परमेश्वर को औपचारिक रूप से एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनके खिलाफ कथित हनी ट्रैप प्रयास के संबंध में कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया गया। राजण्णा ने मंगलवार शाम गृह मंत्री से सदाशिवनगर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।

बैंगलोरMar 25, 2025 / 07:16 pm

Sanjay Kumar Kareer

rajanna-hm-meeting
बेंगलूरु. सहकारिता मंत्री केएन राजण्णा ने गृह मंत्री जी. परमेश्वर को औपचारिक रूप से एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनके खिलाफ कथित हनी ट्रैप प्रयास के संबंध में कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया गया।

राजण्णा ने मंगलवार शाम गृह मंत्री से सदाशिवनगर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों से बात करते हुए परमेश्वर ने याचिका मिलने की पुष्टि की और कहा कि इस मुद्दे पर पहले विधानसभा में चर्चा हो चुकी है।
राजण्णा ने विधानसभा में दावा किया था कि उन्हें निशाना बनाया गया है और उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए याचिका दायर करने की अपनी मंशा की घोषणा की थी।

परमेश्वर ने कहा कि आगे की कार्रवाई तय करने से पहले वे मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या से सलाह लेंगे। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद हम तय करेंगे कि किस स्तर पर और किसके द्वारा जांच की जानी चाहिए। हालांकि राजण्णा के ज्ञापन का विवरण अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, परमेश्वर ने कहा कि कोई भी निर्णय लेने से पहले कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ली जाएगी।
राजण्णा ने पहले याचिका दाखिल करने में देरी के लिए पूर्व प्रतिबद्धताओं का हवाला दिया था, लेकिन अब उन्होंने औपचारिक रूप से मामले को आगे बढ़ा दिया है। विधानसभा में उठाए गए हनी ट्रैप मुद्दे के बारे में परमेश्वर ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार संबंधित जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार नहीं करेगी। इस मामले को राज्य स्तर पर अलग से निपटाया जाएगा।
गृह मंत्री ने कहा कि चूंकि इस मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा हुई थी, इसलिए स्वप्रेरणा से शिकायत दर्ज नहीं की जाएगी। परमेश्वर ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के पास स्वप्रेरणा से शिकायत दर्ज करने का अधिकार था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि विधानसभा में मुद्दा उठाए जाने से पहले न तो राजण्णा और न ही उनके बेटे आर राजेंद्र ने इस मामले को लेकर उनसे संपर्क किया था।

Hindi News / Bangalore / हनी ट्रैप विवाद : सहकारिता मंत्री केएन राजण्णा ने जांच कराने की मांग को लेकर गृह मंत्री को सौंपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो