scriptगुरु व धर्म की शरण में ही आत्मानंद की अनुभूति | Patrika News
बैंगलोर

गुरु व धर्म की शरण में ही आत्मानंद की अनुभूति

 दो दिन में 25 किलोमीटर का विहार करके साध्वी संयम लता ठाणा- 4 ने चातुर्मास से पूर्व ही विजयनगर क्षेत्र में पहुंचकर संथारा साधिका कमला देवी बाबेल से मुलाकात की। इस दौरान कमला देवी ने दीक्षा ग्रहण करने की भावना रखी।साध्वी ने कहा कि कमला देवी ने अपनी आत्मशक्ति जगा कर मृत्यु को चुनौती दी […]

बैंगलोरApr 17, 2025 / 07:59 pm

Bandana Kumari

 दो दिन में 25 किलोमीटर का विहार करके साध्वी संयम लता ठाणा- 4 ने चातुर्मास से पूर्व ही विजयनगर क्षेत्र में पहुंचकर संथारा साधिका कमला देवी बाबेल से मुलाकात की। इस दौरान कमला देवी ने दीक्षा ग्रहण करने की भावना रखी।साध्वी ने कहा कि कमला देवी ने अपनी आत्मशक्ति जगा कर मृत्यु को चुनौती दी है। अपनी प्रबल भीतरी शक्ति व मनोबल से गुरु व धर्म की शरण में आत्मानंद की अनुभूति कर रही हैं। साध्वी ने आडुगोडी तेरापंथ भवन से विहार किया था। विहार में आडुगोडी, राजाजी नगर, गांधीनगर, हनुमंत नगर आदि क्षेत्रों की युवक परिषदों की उपस्थिति रही। विजयनगर तेरापंथ सभा, अभातेयुप के रोहित कोठारी, हनुमंत नगर युवक परिषद अध्यक्ष कमलेश झाबक ने भी विहार की सेवा की। इस मौके पर सभा अध्यक्ष मंगल कोचर, उपाध्यक्ष ललित सेठिया, संगठन मंत्री मनोहर लाल बोहरा, धनराज छाजेड़, किशन सिंघी, महिला मंडल अध्यक्ष मंजू गादिया, उपाध्यक्ष बरखा पुगलिया, मंत्री दीपिका गोखरू, जितेंद्र घोषल, राजेंद्र बैद, मुकेश सुराणा, विक्रम दुग्गड़, भरत राय सोनी आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Bangalore / गुरु व धर्म की शरण में ही आत्मानंद की अनुभूति

ट्रेंडिंग वीडियो