scriptहृदय ज्योति योजना का विस्तार कर सकती है सरकार | Patrika News
बैंगलोर

हृदय ज्योति योजना का विस्तार कर सकती है सरकार

स्वास्थ्य अधिकारियों ने समुदाय स्वास्थ्य केंद्रों को इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ईसीजी) मशीनों से लैस करने और राज्य की हृदय ज्योति योजना का विस्तार करने का भी प्रस्ताव रखा है।

बैंगलोरJul 11, 2025 / 10:47 am

Nikhil Kumar

Heart attack

Heart attack

हासन जिले में युवा वयस्कों की अचानक मृत्यु में हाल ही में हुई वृद्धि की अंतिम जांच रिपोर्ट के निष्कर्षों और विशेषज्ञों की सिफारिशों के आधार पर, स्वास्थ्य विभाग युवाओं और उच्च जोखिम वाले समूहों को लक्षित करते हुए एक हृदय जांच पहल शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
युवाओं में अचानक हृदय संबंधी मौतों Heart Attack In Youth को रोकने के प्रयास में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के बच्चों के लिए जांच शुरू की जाएगी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने समुदाय स्वास्थ्य केंद्रों को इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ईसीजी) मशीनों से लैस करने और राज्य की हृदय ज्योति योजना का विस्तार करने का भी प्रस्ताव रखा है।
ऑटो-रिक्शा और कैब चालकों के लिए विशेष हृदय जांच Heart Test की योजना है।स्कूलों, जिम और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) प्रशिक्षण सत्र भी शुरू किए जाने की संभावना है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह नई पहल कोविड-19 से संबंधित नहीं है, बल्कि यह राज्य भर में हृदय संबंधी जोखिम को कम करने और आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं को बेहतर बनाने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।

Hindi News / Bangalore / हृदय ज्योति योजना का विस्तार कर सकती है सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो