बेंगलूरु में सोमवार को शुरू होने वाले 5 दिवसीय एयरो इंडिया 2025 शो की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभी देशों के प्रतिभागी युद्धक विमान, हेलिकॉप्टर और कार्गो विमान येलहंका एयरबेस पर स्टैटिक डिस्प्ले के लिए पार्क कर दिए गए हैं। चुने हुए युद्धक और अन्य विमान अपने हवाई करतबों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
बैंगलोर•Feb 09, 2025 / 10:41 pm•
Sanjay Kumar Kareer
Hindi News / Photo Gallery / Bangalore / PHOTO Aero India में आसमान में गरजने वाले युद्धकों सहित अन्य विमान जमीन पर प्रदर्शन के लिए तैयार