बेंगलूरु से अजमेर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 16209/16210 का ठहराव पाली जिले के जवाईबांध स्टेशन पर सुनिश्चत कराने से हजारों यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। जवाई बांध व इस स्टेशन के आसपास के गावों के हजारों लोग बेंगलूरु-मैसूरु में अपना व्यवसाय एवं नौकरी करते हैं। ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित होने से कर्नाटक में रहने वाले प्रवासियों को अपने घर जाने के लिए परेशान का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे को इस ट्रेन के फेर भी बढ़ाने चाहिए। यह ट्रेन जहां अजमेर के जायरीन के लिए एक मात्र ट्रेन है। वहीं पुष्कर तीर्थ को भी जोड़ती है। यह विडम्बना ही है कि रेलवे हर समर सीजन में अन्य प्रदेशों के लिए दर्जनों ट्रेन चलाता है। लेकिन राजस्थान के एक या दो ट्रेन ही मिल पाती हैं। मंडल रेल प्रबंधक से आग्रह है कि इस समर सीजन में विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए साथ ही सभी मार्गों पर दो से तीन ट्रेन जरूर चलें ताकि शादियों के सीजन के दौरान प्रवासी बंधु अपने घर जा व आ सकें।