scriptजंगली हाथी रेलवे बैरिकेड में फंसा, जेसीबी की मदद से 3 घंटे की मशक्‍कत के बाद बचाया गया | Wild elephant trapped in railway barricade, rescued after 3 hours with the help of JCB | Patrika News
बैंगलोर

जंगली हाथी रेलवे बैरिकेड में फंसा, जेसीबी की मदद से 3 घंटे की मशक्‍कत के बाद बचाया गया

मैसूरु जिले के वीरन होसाहल्ली वन क्षेत्र में रविवार सुबह भोजन की तलाश में गांव के पास आया एक जंगली हाथी जंगल में लौटते समय रेलवे बैरिकेड के बीच फंस गया। हाथी बैरिकेड लाइन पार कर रहा था, लेकिन सीमेंट से बने दो पोल के बीच फंस गया।

बैंगलोरJan 05, 2025 / 09:23 pm

Sanjay Kumar Kareer

elephant-stuck-rail-fencing
मैसूरु. मैसूरु जिले के वीरन होसाहल्ली वन क्षेत्र में रविवार सुबह भोजन की तलाश में गांव के पास आया एक जंगली हाथी जंगल में लौटते समय रेलवे बैरिकेड के बीच फंस गया। हाथी बैरिकेड लाइन पार कर रहा था, लेकिन सीमेंट से बने दो पोल के बीच फंस गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हाथी करीब तीन घंटे तक बैरिकेड के बीच फंसा रहा। हाथी को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन की मदद से हाथी को सुरक्षित निकाला गया।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस हाथी को पहले भी पकड़ा गया था और उसे रेडियो कॉलर लगाया गया था। उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उसे वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया था लेकिन उसके बाद भी वही हाथी भोजन की तलाश में बार-बार गांवों में आता रहा।

Hindi News / Bangalore / जंगली हाथी रेलवे बैरिकेड में फंसा, जेसीबी की मदद से 3 घंटे की मशक्‍कत के बाद बचाया गया

ट्रेंडिंग वीडियो