राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में कुछ मिनट तक चली तेज हवा ने बागीदौरा के पास हमीरपुरा में आफत ला दी। यहां 11 केवी और एलटी लाइन के तार टकराने के साथ हुए शॉर्ट सर्किट से खेतों और घरों तक करंट दौड़ा। इसकी चपेट से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा उसकी बहन और एक अन्य वृद्धा झुलस गईं।
जलदा पंचायत अंतर्गत हमीरपुरा की किसनवाड़ी बस्ती में हुई घटना से चार-पांच घरों में सर्विस लाइन के साथ मीटर और बिजली के उपकरण जल गए। हालांकि माहौल गरमाने से विवाद की आशंका पर डिस्कॉम से कोई अधिकारी-कर्मचारी मौके पर नहीं गया।
बागीदौरा के अभियंता रमेश मीणा ने किसनवाड़ी निवासी 29 वर्षीय प्रकाश पुत्र गुलाबचंद चंदेल की करंट से मौत की पुष्टि की, वहीं पूरे घटनाक्रम से अनभिज्ञता जताई। इधर, बांसवाड़ा एमजी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर मृतक के छोटे भाई विकास की रिपोर्ट पर कलिंजरा थाने के हैड कांस्टेबल विमलकुमार पाटीदार ने मर्ग दर्ज कर कार्रवाई की।
यह वीडियो भी देखें
घबराए लोग, वृद्धा को लगा झटका
किसनवाड़ी के मुकेश ने बताया कि यहां एलटी लाइन सालभर पहले ही डाली गई थी। उसके बाद तार ढीले पड़े, लेकिन डिस्कॉम और ठेकेदार ने सुध नहीं ली। 11 केवी लाइन के तार भी ढीले थे, जो मामूली हवा चलने पर भी खतरा बने हुए थे। यही कारण रहा कि तार टकराए और शॉर्ट सर्किट से किसनवाड़ी के घरों में भी नुकसान हुआ।
उसने दावा किया कि बस्ती के विनोद पुत्र आसू, उसके भाई शिवराम पुत्र आसू, राजेश पुत्र कंवरसिंह, जगदीश पुत्र सरवन आदि के घरों में नुकसान हुआ। यहां सर्विस लाइन, मीटर, पंखे, एक घर में इन्वर्टर और अन्य घरेलू बिजली उपकरण जल गए। जगदीश की 60 वर्षीया मां सूरता पत्नी सरवन को भी झटका लगा और बेसुध हो गईं। उन्हें भी करीबी अस्पताल ले जाकर उपचार कराना पड़ा।