scriptBanswara News: बांसवाड़ा में तेज हवा से टकराए बिजली के तार, करंट से युवक की दर्दनाक मौत, घरों में उपकरण जले | electric wires collided due to strong wind, young man died due to electric shock in Banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

Banswara News: बांसवाड़ा में तेज हवा से टकराए बिजली के तार, करंट से युवक की दर्दनाक मौत, घरों में उपकरण जले

किसनवाड़ी के मुकेश ने बताया कि क्षेत्र में एलटी लाइन सालभर पहले ही डाली गई थी। उसके बाद तार ढीले पड़े, लेकिन डिस्कॉम और ठेकेदार ने सुध नहीं ली।

बांसवाड़ाMay 13, 2025 / 04:46 pm

Rakesh Mishra

death due to electric shock

पत्रिका फोटो

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में कुछ मिनट तक चली तेज हवा ने बागीदौरा के पास हमीरपुरा में आफत ला दी। यहां 11 केवी और एलटी लाइन के तार टकराने के साथ हुए शॉर्ट सर्किट से खेतों और घरों तक करंट दौड़ा। इसकी चपेट से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा उसकी बहन और एक अन्य वृद्धा झुलस गईं।

बिजली के उपकरण जले

जलदा पंचायत अंतर्गत हमीरपुरा की किसनवाड़ी बस्ती में हुई घटना से चार-पांच घरों में सर्विस लाइन के साथ मीटर और बिजली के उपकरण जल गए। हालांकि माहौल गरमाने से विवाद की आशंका पर डिस्कॉम से कोई अधिकारी-कर्मचारी मौके पर नहीं गया।
बागीदौरा के अभियंता रमेश मीणा ने किसनवाड़ी निवासी 29 वर्षीय प्रकाश पुत्र गुलाबचंद चंदेल की करंट से मौत की पुष्टि की, वहीं पूरे घटनाक्रम से अनभिज्ञता जताई। इधर, बांसवाड़ा एमजी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर मृतक के छोटे भाई विकास की रिपोर्ट पर कलिंजरा थाने के हैड कांस्टेबल विमलकुमार पाटीदार ने मर्ग दर्ज कर कार्रवाई की।
यह वीडियो भी देखें

घबराए लोग, वृद्धा को लगा झटका

किसनवाड़ी के मुकेश ने बताया कि यहां एलटी लाइन सालभर पहले ही डाली गई थी। उसके बाद तार ढीले पड़े, लेकिन डिस्कॉम और ठेकेदार ने सुध नहीं ली। 11 केवी लाइन के तार भी ढीले थे, जो मामूली हवा चलने पर भी खतरा बने हुए थे। यही कारण रहा कि तार टकराए और शॉर्ट सर्किट से किसनवाड़ी के घरों में भी नुकसान हुआ।
उसने दावा किया कि बस्ती के विनोद पुत्र आसू, उसके भाई शिवराम पुत्र आसू, राजेश पुत्र कंवरसिंह, जगदीश पुत्र सरवन आदि के घरों में नुकसान हुआ। यहां सर्विस लाइन, मीटर, पंखे, एक घर में इन्वर्टर और अन्य घरेलू बिजली उपकरण जल गए। जगदीश की 60 वर्षीया मां सूरता पत्नी सरवन को भी झटका लगा और बेसुध हो गईं। उन्हें भी करीबी अस्पताल ले जाकर उपचार कराना पड़ा।

Hindi News / Banswara / Banswara News: बांसवाड़ा में तेज हवा से टकराए बिजली के तार, करंट से युवक की दर्दनाक मौत, घरों में उपकरण जले

ट्रेंडिंग वीडियो