Monsoon 2025: राजस्थान में टिटहरी ने दिए 4 अंडे, मानसून में इतने महीने होगी झमाझम बारिश, हुई नई भविष्यवाणी
किसानों के अनुसार चार अंडों में से तीन अलग-अलग दिशाओं में हैं, जिसे तीन महीने तक अच्छी बारिश और एक अंडा विपरीत दिशा में होने से एक महीने सामान्य बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।
Monsoon 2025 Prediction: राजस्थान के बांसवाड़ा के आनंदपुरी उपखंड के पाटिया गलिया ग्राम पंचायत के दलपुरा गांव में किसान कैलाशचन्द्र डामोर के खेत में एक टिटहरी ने चार अंडे दिए हैं। नाले से करीब 150 फीट दूर खेत में टिटहरी को अपने अंडों की देखभाल करते देखा गया। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के बीच यह मान्यता है कि टिटहरी का चार अंडे देना अच्छी बारिश का संकेत होता है।
किसानों के अनुसार, चार अंडों में से तीन अलग-अलग दिशाओं में हैं, जिसे तीन महीने तक अच्छी बारिश और एक अंडा विपरीत दिशा में होने से एक महीने सामान्य बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। इस जानकारी से ग्रामीणों में अच्छी वर्षा की उम्मीद जगी है।
यह वीडियो भी देखें
हीटवेव का अलर्ट
वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य के सीकर जिले में धूल भरी आंधी चली। वहीं कहीं कहीं मेगगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश सीकर में 37 एमएम दर्ज की गई। वहीं बीकानेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.5 (सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया।
वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान सीकर में 18.2 डिग्री रहा। इसके साथ ही जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने और कहीं-कहीं हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना है।
Hindi News / Banswara / Monsoon 2025: राजस्थान में टिटहरी ने दिए 4 अंडे, मानसून में इतने महीने होगी झमाझम बारिश, हुई नई भविष्यवाणी